Header Ads

Buxar Top News: 24 घंटे के अंदर लूटकांड के आरोपित कट्टा-कारतूस के साथ गिरफ़्तार ..



लूटी गई राशि को अपराधियों ने मनमाने ढंग से उड़ाया, महज कुछ ही घंटों में उन्होंने 10 हज़ार के लगभग राशि को खर्च कर दिया.

- गिरफ्तार अभियुक्त का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास.

- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व वाली ने दिया कार्रवाई को अंजाम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अनुमंडलाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में बनी टीम में इटाढ़ी में हुई लूट कांड का उद्भेदन महज 24 घंटे के भीतर कर लिया है. पुलिस ने ना सिर्फ लुटेरों को धरदबोचा बल्कि लूटे गए रुपयों में से तकरीबन 90 फीसद की राशि को भी बरामद कर लिया है. 

शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम तकरीबन 4:30 बजे एक महिला श्रीकांति देवी से बाइक सवार अपराध कर्मियों ने उस वक्त नोट कर ली थी जब वह मध्य बिहार ग्रामीण बैंक इटाढ़ी से 1 लाख रुपयों की राशि निकासी कर अपने गांव महिला जा रही थी. इसी क्रम में रास्ते में बाइक सवार तीन अपराध कर्मियों द्वारा महिला को हथियार का भय दिखा कर को लूट लिया गया. मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में इटाढ़ी थाना अध्यक्ष विवेक राज पुलिस अवर निरीक्षक शाहनवाज खान पुलिस अवर निरीक्षक कौशल किशोर सिंह तथा सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह की टीम ने थाना क्षेत्र के इटारसी रेलवे क्रासिंग के समीप से लूट में शामिल तीन अपराध कर्मियों के अतिरिक्त एक कारण अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि वह अपराधी भी लूट की घटना में शामिल था.

10 हज़ार रुपये कर दिए थे खर्च, शेष तकरीबन 90 हज़ार की राशि हुई बरामद:

लूटी गई राशि को अपराधियों ने मनमाने ढंग से उड़ाया, महज कुछ ही घंटों में उन्होंने 10 हज़ार के लगभग राशि को खर्च कर दिया. मामले में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रहने वाले सत्येंद्र कोईरी, पिता स्वर्गीय विजय कोइरी, रघु चौहान पिता स्वर्गीय राम जी चौहान, तथा इटाढी थाना क्षेत्र के ही साथ गांव के रहने वाले हीरामन राम पिता मुन्ना राम तथा बक्सर नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित दुर्गा सिनेमा के पीछे के रहने वाले छोटू राय पिता लाल जी राय को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 89960/- रुपयों की बरामदगी के साथ-साथ एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, दो मोबाइल, तीन बैंक पासबुक, तथा एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है. बरामद मोटरसाइकिल चोरी की बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि गाड़ी कहां से चोरी की गई थी.

कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया था सत्येंद्र कोइरी: 

मामले में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त सत्येंद्र कोई भी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है जिसको लेकर इटाढ़ी थाना कांड संख्या 124/18 दर्ज कराया गया है. इस मामले में वह हाल में जमानत पर बाहर निकला था. उन्होंने बताया कि अपराध कर्मियों के पास से बरामद की गई मोटरसाइकिल की चोरी की है. बाइक के नंबर के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह कब और कहां से चोरी की गई थी.


















No comments