Buxar Top News: बिजली के करंट की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत ..
उसी समय सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया. परिजनों द्वारा उसे जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सड़क जाम करते ग्रामीण |
- सड़क जाम कर किया गया प्रदर्शन
- सरकारी सहायता प्रदान करने के पश्चात हटाया गया जाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में हुए एक हादसे में एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई. मृतक स्थानीय निवासी हरिहर सिंह का 30 वर्षीय पुत्र राजू सिंह बताया जा रहा है.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर राजू घर से निकल कर कहीं जा रहा था. उसी समय सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया. परिजनों द्वारा उसे जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार, अंचलाधिकारी अमरेश कुमार, सोनवर्षा ओपी थानाध्यक्ष सर्वेश्वर नाथ दुबे पहुंच मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत 20 हज़ार रुपये तथा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हज़ार का चेक प्रदान किया गया. जिसके बाद समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया गया.
इस दुर्घटना के बाद परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनकी चीत्कार से आसपास का माहौल गमगीन हो गया सभी बिजली विभाग की लापरवाही को कोस रहे थे.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए रजनीश प्रताप की रिपोर्ट.
Post a Comment