Header Ads

Buxar Top News: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी को बताया नाली का कीड़ा तो कांग्रेस ने कहा, जूते की माला लेकर तैयार है हम ..



एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की तारीफ करते-करते राहुल गांधी को 'नाली का कीड़ा' बता दिया. अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाश की तरह हैं और राहुल गांधी 'नाली का कीड़ा'. 

- सासाराम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरुद्ध सांसद ने दिया था बयान.
- युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल उपाध्याय ने दी तीखी प्रतिक्रिया.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय मंत्री और बिहार के बक्सर से सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. अश्विनी चौबे ने सासाराम में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की तारीफ करते-करते राहुल गांधी को 'नाली का कीड़ा' बता दिया. अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाश की तरह हैं और राहुल गांधी 'नाली का कीड़ा'. 

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि 'प्रधानमंत्री गगन के जैसा और जो आज का कांग्रेस का अध्यक्ष है, उनका आकार कैसा, नाली के कीड़े जैसा.' 


राहुल गांधी को बताया पागलपन का शिकार:

अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि राहुल गांधी एक तरह से 'पागलपन' के रोग (Schizophrenia) शिकार हैं. इस बीमारी में रोगी दूसरों को पागल कहता रहता है. राहुल अपने आपको महान, बौद्धिक और परफेक्ट बताते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी राफेल सौदे पर झूठ बोल रहे हैं. मैं उनसे काफी आहत हूं. ऐसा वही व्यक्ति कह सकता है जो Schizophrenia बीमारी से पीड़ित है. मुझे लगता है कि उन्हें मेंटल अस्पताल में भर्ती करना चाहिए. 

कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचार की जनक:

श्री चौबे इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जनक है. यह कोई महागठबंधन नहीं है, बल्कि महाठगबंधन है. भारत को प्रगतिशील प्रधानमंत्री की जरूरत है और महान और प्रगतिशील भारत बनाने के लिए पूरा देश एक है. इसलिए हम भी एक हैं. हम एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. 

लोकसभा चुनाव 2019 में अभी काफी समय है, मगर उससे पहले अश्विनी चौबे ने एक विवादित बयान देकर सियासी सरगर्मी को बढ़ा दिया है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया संस्कारों की कमी:

कांग्रेस ने उनके इस वक्तव्य पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा है कि अश्विनी चौबे एक "संघी" है इससे बड़ी गाली उसके लिए क्या हो सकती है. इस तरह के शब्दों का चयन उनकी ओछी मानसिकता और माँ - बाप से मिले घटिया संस्कार और परिवेश का सटीक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि हिंसा और घृणा के अंधकार में समाज को धकेलने का जो कुत्सित प्रयास नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा किया जा रहा यह उनकी बानगी मात्र है. ऐसे असामाजिक तत्वों को जनता अगले चुनाव में सबक सिखाने को तैयार बैठी है.

युवा कांग्रेस ने किया पुतला दहन, कहां जूते की माला लेकर तैयार बैठी है कांग्रेस: 

 दूसरी तरफ युवा कांग्रेस द्वारा स्थानीय  वीर कुंवर सिंह चौक पर सांसद का पुतला फूंका गया इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विनोद कुमार द्विवेदी स्नेहाशीष वर्धन कमलेश पाल  डॉ मनोज पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि भारत के निकम्मे सांसदों की गणना की जाए तो अश्विनी चौबे को प्रथम स्थान मिलेगा. 

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री होने के बाद उनके क्षेत्र में स्वास्थ संबंधी व्यवस्थाओं  की जो स्थिति है वह  देखकर चौबे जी को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. 

पंकज उपाध्याय ने कहा कि अब समय आ गया है जब बक्सर की जनता उनके कार्यकाल का हिसाब मांगेगी. युवा कांग्रेस इस समय देश के प्रधानमंत्री से यह मांग करती है कि इस तरह की अमर्यादित भाषा का उपयोग करने वाले मंत्री को मंत्री पद से तत्काल हटा दिया जाए. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बक्सर सांसद यदि इस तरह की अनर्गल बयानबाजी से बाज नहीं आएंगे तो भविष्य में कांग्रेस उनके लिए जूते की माला लेकर तैयार है.


















No comments