Buxar Top News: 8 घंटे से गुल है बिजली, गंदगी पसरने से नारकीय बनी रेलवे कॉलोनी की स्थिति ..
पावर हाउस के कर्मचारियों से बिजली के तार टूट जाने के शिकायत करने पर भी नहीं उठाया गया कोई भी उचित कदम. उत्तरी रेलवे कॉलोनी में आजकल गंदगी का अंबार पसरा हुआ है व बड़े-बड़े घास-फूस एवं जाम पड़ी नालियों से रेलवे में कार्यरत कर्मचारियों व उनके परिवारजनों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है
- ड्यूटी आने जाने के क्रम में गंदी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है रेलवे कर्मचारियों को, जहरीले जीवों के काट जाने का सताता है डर.
- सुबह के 2:00 बजे से टूटा पड़ा है बिजली का तार पावर हाउस मे शिकायत के बावजूद नहीं हो सका निदान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अब दुख सहा ना जाए ! ऐसा कहना है रेलवे कर्मचारियों व उनके परिवारजनों के लोगों का. बक्सर नगर के उत्तरी रेलवे कॉलोनी की हालत इन दिनों नारकीय बन चुकी है. कूड़े-कचरों के ढेर व जाम पड़ी नालियों के बीच जीना मुहाल हो गया है उत्तरी रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों व उनके परिजनों का.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह तकरीबन 2:00 बजे से बिजली का तार टूटा पड़ा है. रेलवे कर्मचारी के परिजनों द्वारा पावर हाउस में शिकायत की गई, परंतु सुबह 11:00 बजे तक बिजली के तार को ठीक करने का कोई भी निदान नहीं निकाला गया. गलती से भी अगर बिजली के तार में करंट आ जाए तो बड़ी अनहोनी का सामना रेलवे कर्मचारियों के परिवारजनों को करना पड़ सकता है.
कई कर्मचारियों के क्वार्टरों का हाल तो यह है कि बरसात के दिन में रतजगा कर रात बितानी पड़ती है. घर के छतों से रात भर टप टप पानी टपकते रहता है. हल्की बारिश में भी आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ड्यूटी आने जाने वाले कर्मचारियों के लिए बरसात के दिन में इन्हीं गंदी रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है. साफ सुथरा और स्वच्छ होकर ड्यूटी पर पहुंचने के लिए उन्हें घर से 20 मिनट पहले ही निकलना पड़ता है. अगर जल्दीबाजी दिखाई जाए तो कीचड़ व गंदे रास्तों में फिसल कर गिर पड़ने का डर भी बना रहता है.
वही उनके परिवारजनों बच्चो को कॉलोनी परिसर में बड़े-बड़े घास उग जाने के कारण जहरीले जीवों के काट जाने का भी डर भी आए दिनों बना रहता है.कई बार विषैले सांपों को रेलवे कर्मचारी के परिवारजनों व उनके बच्चों द्वारा देखा गया है. जिसके वजह से हमेशा यह डर बना रहता है कि कहीं परिवार के किसी सदस्य को सांपों द्वारा काट ना लिया जाए.
इन सभी समस्याओं के बावजूद रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों व उनके परिवारजनों को इन समस्याओं से निजात दिलाने का कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जाना चिंता का विषय बना हुआ है.
इस संदर्भ में रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि सफाई का काम बेहतर ढंग से किया जा रहा है हालांकि जिन जगहों पर गंदगी की बात कही जा रही है उन्हें भी चिन्हित कर. सफाई को और बेहतर ढंग से कराया जाएगा.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए इंद्रकांत की रिपोर्ट.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह तकरीबन 2:00 बजे से बिजली का तार टूटा पड़ा है. रेलवे कर्मचारी के परिजनों द्वारा पावर हाउस में शिकायत की गई, परंतु सुबह 11:00 बजे तक बिजली के तार को ठीक करने का कोई भी निदान नहीं निकाला गया. गलती से भी अगर बिजली के तार में करंट आ जाए तो बड़ी अनहोनी का सामना रेलवे कर्मचारियों के परिवारजनों को करना पड़ सकता है.
कई कर्मचारियों के क्वार्टरों का हाल तो यह है कि बरसात के दिन में रतजगा कर रात बितानी पड़ती है. घर के छतों से रात भर टप टप पानी टपकते रहता है. हल्की बारिश में भी आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ड्यूटी आने जाने वाले कर्मचारियों के लिए बरसात के दिन में इन्हीं गंदी रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है. साफ सुथरा और स्वच्छ होकर ड्यूटी पर पहुंचने के लिए उन्हें घर से 20 मिनट पहले ही निकलना पड़ता है. अगर जल्दीबाजी दिखाई जाए तो कीचड़ व गंदे रास्तों में फिसल कर गिर पड़ने का डर भी बना रहता है.
वही उनके परिवारजनों बच्चो को कॉलोनी परिसर में बड़े-बड़े घास उग जाने के कारण जहरीले जीवों के काट जाने का भी डर भी आए दिनों बना रहता है.कई बार विषैले सांपों को रेलवे कर्मचारी के परिवारजनों व उनके बच्चों द्वारा देखा गया है. जिसके वजह से हमेशा यह डर बना रहता है कि कहीं परिवार के किसी सदस्य को सांपों द्वारा काट ना लिया जाए.
इन सभी समस्याओं के बावजूद रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों व उनके परिवारजनों को इन समस्याओं से निजात दिलाने का कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जाना चिंता का विषय बना हुआ है.
इस संदर्भ में रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि सफाई का काम बेहतर ढंग से किया जा रहा है हालांकि जिन जगहों पर गंदगी की बात कही जा रही है उन्हें भी चिन्हित कर. सफाई को और बेहतर ढंग से कराया जाएगा.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए इंद्रकांत की रिपोर्ट.
Post a Comment