Header Ads

Buxar Top News: पुतले को करायी गधे की सवारी, कांग्रेस ने पूछा, क्या "भविष्य के भारत" का ट्रेलर दिखा रहे हैं अश्विनी चौबे ?



केंद्रीय मंत्री का यह बयान निंदनीय तथा निम्न स्तर के संस्कारों तथा सोच का परिचायक है. भारत की जनता ऐसे जनप्रतिनिधियों को कभी माफ नहीं करेगी. कांग्रेस मांग करती है कि अश्वनी चौबे अपने बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे. 
रोड मार्च निकालते कांग्रेसी नेता

- राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी लेकर अश्विनी चौबे का जबरदस्त विरोध.
- गधे पर बैठा कर पूरे नगर का कराया भ्रमण, किया गया पुतला दहन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राहुल गांधी पर भाजपा सांसद अश्विनी चौबे की अमर्यादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को बक्सर सांसद अश्विनी चौबे का पुतला बनाने के बाद उसे गधे पर बैठा कर पूरे नगर का भ्रमण कराया तत्पश्चात नगर के वीर कुंवर सिंह चौक पर पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के पश्चात आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने बताया कि भाजपा का विरोध गांधी से गांधी तक है. उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा से प्रेरित होकर देश विरोधी तत्वों ने जिस प्रकार महात्मा गांधी की हत्या कराई थी ठीक उसी प्रकार अब ऐसी ताकतों ने राहुल गांधी का विरोध करना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि बक्सर सांसद अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

अब जब समय जब उन्हें अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करना चाहिए वह गाली देकर जनता को मुख्य मुद्दे से भटकाना चाहते हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि अश्विनी चौबे अनर्गल बयानबाजी कर सदैव चर्चा में रहना चाहते हैं. पूर्व में भी उन्होंने  सोनिया जी के लिए अपशब्दों का   प्रयोग किया था. लेकिन इस तरह की शर्मनाक बयानबाजी को देखने के बाद एक ही सवाल मन में कौंधता है कि RSS जिस भविष्य के बाद भारत की चर्चा कर रही है क्या यह उसी भविष्य के भारत का ट्रेलर है? उन्होंने कहा कि अश्विनी चौबे अहंकार का चोला उतार कर जमीनी समस्याओं के निवारण हेतु कार्य करें. अन्यथा उनके कुकृत्यों का जवाब जनता आगामी चुनाव में अवश्य देगी. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से एक ही परिवार ने भारत के विकास में अपना योगदान दिया है. ऐसे में उस परिवार के सदस्य के विरुद्ध केंद्रीय मंत्री का यह बयान निंदनीय तथा निम्न स्तर के संस्कारों तथा सोच का परिचायक है. भारत की जनता ऐसे जनप्रतिनिधियों को कभी माफ नहीं करेगी. कांग्रेस मांग करती है कि अश्वनी चौबे अपने बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से भी मांग की कि वह ऐसे मंत्री को तत्काल अपने कैबिनेट से हटाते हुए सरकारी खर्चे पर उनका मानसिक इलाज कराएं. जिलाध्यक्ष ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस के जमाने में महंगाई डायन थी लेकिन क्या अब ऐसा नहीं है. जबकि डॉलर अपने उच्चतम स्तर पर है तेल तथा रसोई गैस की कीमतें भी आसमान छू रही है. उन्होंने कहा कि देश के साथ मजाक कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा किसी भी राजनेता का अहंकार जनता अपने मतों से अपनों से चूर कर देगी.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अनिरुद्ध पांडेय, राहुल आनंद, बजरंगी मिश्रा, त्रिलोकी मिश्रा, नरेंद्र शर्मा, संजय पांडेय, राजा रमन पांडेय, प्रतिमा चौबे, विजय नारायण मिश्र, मणिशंकर उपाध्याय, अनुराग त्रिवेदी ललन दुबे, महिमा शंकर,  सुमन पांडेय, गुप्तेश्वर चौबे, द्विवेदी दिनेश, रोहित उपाध्याय, अजय ओझा, पप्पू पाठक, सुरेश जायसवाल समेत कई लोग मौजूद रहे.


















No comments