Header Ads

Buxar Top News: रुपये की तरह गिर गया है भाजपा नेताओं का स्तर- डॉ. सत्येंद्र ओझा.



डॉ. ओझा ने कहा कि जनता जब अश्विनी चौबे के चार साल के कार्यों का जवाब मांगने जा रही है.  इस वक्त में उनका इस तरह का बयान देना केवल जनता को विकास के मुद्दे से भटकाने और अपनी राजनीतिक रोटी सेकना है. 

- भाजपा सांसद के विवादित बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया.
- कहा, मुद्दों से भटकाने के लिए कर रहे अनर्गल प्रलाप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर केंद्रीय मंत्री व सांसद अश्विनी चौबे द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में विवादित टिप्पणी किए जाने को लेकर कांग्रेस के युवा नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा ने आज भाजपा पर जम कर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कहा, 'भगवान, चौबे को सद्बुद्धि दे.'  डॉ. ओझा ने कहा कि जनता जब अश्विनी चौबे के चार साल के कार्यों का जवाब मांगने जा रही है.  इस वक्त में उनका इस तरह का बयान देना केवल जनता को विकास के मुद्दे से भटकाने और अपनी राजनीतिक रोटी सेकना है. उन्होंने कहा कि जब पूरे देश में अटल जी के अस्थि कलश को लेकर इस तरह का मजाक किया जा सकता है तो फिर अश्विनी चौबे जैसे व्यक्ति से और क्या उम्मीद की जा सकती है. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि सांसद चौबे को इसके लिए माफी मांगनी ही होगी अन्यथा उनका जमकर विरोध होगा.

रुपये के साथ भाजपा की राजनीति भी गिर चुकी है:

उन्होंने कहा, 'जिस तरह से रुपया गिर रहा है, उसी तरह भाजपा की राजनीति का स्तर गिर रहा है. भगवान दोनों को बचाए.' दरअसल, चौबे ने आज एक बयान में कथित रूप से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘सीजोफ्रेनिया जैसी दिमागी बीमारी’ से पीड़ित हैं और प्रधानमंत्री के सामने वह ‘नाली के कीड़े’ से ज्यादा कुछ नहीं हैं. 

दूसरी तरफ युवा कांग्रेस की बैठक अंबेडकर चौक स्थित कर कार्यालय में की गई. जिसकी अध्यक्षता राजपुर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वेश पांडेय ने की तथा संचालन ब्रह्मपुर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रिंस दुबे ने किया. बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री शाह बक्सर के सांसद के बयान की निंदा की गई. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस तरह का बयान अश्विनी चौबे की ओछी मानसिकता का परिचायक है.

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश कांग्रेस के सचिव राहुल चौबे ने कहा कि जब अश्विनी चौबे को यह भी पता नहीं कि राहुल गांधी के सामने उनकी औकात स्वयं क्या है फिर भी इस तरह का बयान दे रहे हैं यह सर्वथा निंदनीय है उन्हें मानसिक इलाज की जरूरत है. बैठक में जय कुमार, अजय ओझा, राकेश तिवारी, गामा सिंह, पवन चौबे, मोहन प्रसाद, विवेक कुमार, सोनू सिंह, मंटू राम, मोहम्मद शमशाद अली, संदीप राय, ऋषिकेश दुबे, अरविंद राय समेत कैद युवा मौजूद रहे.


















No comments