Buxar Top News: बीमा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा लोगों को बीमा का महत्व समझाएगी एलआईसी ।
उन्होंने बताया कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम अपने बीमा धारकों की सुरक्षा एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए सदैव प्रयासरत रहती है.
- 1 सितंबर से 7 सितंबर तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
- श्रेष्ठ ग्राहक सेवा का दिलाया गया संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरकारी साझेदारी के तहत चलने वाली देश की सबसे बड़ी, पुरानी तथा भरोसेमंद बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम अपनी 62 वीं वर्षगांठ मना रही है. इस अवसर पर बक्सर शाखा में शनिवार को बीमा सप्ताह का शुभारंभ पालिसीधारकों, अभिकर्ताओं और सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस दौरान मुख्य प्रबंधक बरुण झा ने अतिथियों का स्वागत किया और बीमा सप्ताह के तहत किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम अपने बीमा धारकों की सुरक्षा एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए सदैव प्रयासरत रहती है. 62 वीं वर्षगांठ पर आयोजित बीमा सप्ताह 7 सितंबर तक मनाया जाएगा.
मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पीयूष मिश्रा, उमेश कुमार, अमित कुमार, शाशि प्रकाश, जगन प्रसाद, दिनेश्वर ओझा, सहायक मृत्युंजय कुमार सिंह, पिंटू कुमार, सगीर अंसारी, सोनू कुमार लाल, प्रमोद प्रियदर्शी, दिलीप कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह, राकेश कुमार सिन्हा, अजित कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, जवाला कुमार, अंकित कुमार, गौरी शंकर तिवारी, बिशंभर तिवारी, संजय प्रसाद, दीपक कुमार सिन्हा, रास बिहारी चौधारी
विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, उमाशंकर प्रसाद, अजीत कुमार, राजेश प्रिया, संजीव सुमन, आशुतोष कुमार, तारिक रजमी, मुख्य जीवन बीमा सलाहकार मनोज कुमार, संतोष पांडेय, रजनीकांत पांडेय, चन्द्रकान्त निराला,नागेन्द्र सिंह, प्रणय सिंह, अजय कुमार सिंह उर्फ गोपाल जी, प्रदीप कुमार, कृष्णा कुमार, मधुरेन्द्र कुमार, गुरुप्रीत सिंह, शिव जी प्रसाद, उपेंद्र कुमार उपाध्याय, राधा कृष्णा राय, गोपाल जी पांडेय, संतोष कुमार पांडेय, मुन्ना प्रसाद, सम्भू नाथ तिवारी, रिंकू कुमार, श्रीधर मिश्रा, सुबाष कुमार दुबे, मो. फ़िरोज खान, दिलीप कुमार प्रदीप कुमार समेत सैकड़ो गणमान्य लोग आदि मौजूद थे.
सहायक पिंटू कुमार ने बताया कि पहले दिन कर्मचारियों को श्रेष्ठ ग्राहक सेवा का संकल्प दिलाया. सप्ताह का समापन 7 सितंबर को किया जाएगा. सप्ताह के दौरान कर्मचारी सम्मान, पौधरोपण सहित कई गतिविधियां तथा चित्र प्रतियोगिता आदि होंगे.
Post a Comment