Buxar Top News: अभी-अभी: आखिर क्यों? उफनती गंगा में कूद गया युवक ..
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक की उम्र तकरीबन 17-18 वर्ष रही होगी वह दौड़ता हुआ आया तथा चप्पल को घाट पर ही उतार गंगा में छलांग लगा दी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह गंगा में डूब चुका चुका था.
घाट पर मौजूद लोग |
- एक जोड़ी चप्पल के अतिरिक्त नहीं है पहचाने जाने का कोई भी सूत्र.
- तलाश में लगा है गोताखोर, नहीं लग पा रहा है पता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के बंगला घाट पर रविवार की शाम तकरीबन 6:00 बजे एक अज्ञात युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने यह नजारा देखा तो तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना प्राप्ति के पश्चात गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने तलाश शुरू करवा दी.
घटनास्थल पर मौजूद युवक की चप्पलें |
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक की उम्र तकरीबन 17-18 वर्ष रही होगी वह दौड़ता हुआ आया तथा चप्पल को घाट पर ही उतार गंगा में छलांग लगा दी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह गंगा में डूब चुका चुका था. हालांकि घाट पर एक जोड़ी चप्पल को छोड़कर ऐसा कुछ भी नहीं है. जिससे कि उसकी पहचान की जा सके समाचार लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी है. साथ ही यह भी सवाल सब के जेहन में है कि आखिर वह कौन था तथा उसने यह कदम क्यों उठाया?
Post a Comment