Buxar Top News: शाबाश ! बक्सर के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा के कायल हुए मुख्यमंत्री ..
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में निधि कई पदक ला चुकी है साथ ही निधि को दो बार मुख्यमंत्री भी सम्मान प्रदान कर चुके हैं. 2014 और 2017 में निधि को यह इनाम दिए जा चुके हैं.
- खेल दिवस पर मुख्यमंत्री खेल सम्मान से किया गया पुरस्कृत.
- वुशू खेल में राष्ट्रीय पहचान बना चुके हैं दोनों खिलाड़ी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के 200 खिलाड़ियों को खेल दिवस खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री खेल सम्मान प्रदान किया गया. यह पुरस्कार दोनों खिलाड़ियों को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया.
सदर प्रखंड के महदह गांव के रहने वाले किसान बलवंत सिंह की पुत्री निधि कुमारी ने द्वितीय ऑल इंडिया इंटर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में कांस्य पदक पाया. यह प्रतियोगिता 19 से 23 फरवरी 2017 तक हरियाणा के रोहतक के MDU यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई थी. निधि ने पहले भी कई पदक पाकर अपने माता पिता गुरुजनों और जिलेवासियों का सर गर्व से ऊंचा किया है. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में निधि कई पदक ला चुकी है साथ ही निधि को दो बार मुख्यमंत्री भी सम्मान प्रदान कर चुके हैं. 2014 और 2017 में निधि को यह इनाम दिए जा चुके हैं. अपनी सफलता का श्रेय निधि अपने पिता बलवंत सिंह को देती हैं. वह कहती हैं कि उनके पिता के जैसे पिता हर एक बेटी को मिले. जो कि अपनी बेटी को आगे बढ़ने का हर अवसर प्रदान करते हैं.
वही जिले के एक और किसान विमलेश कुशवाहा के पुत्र रंजन कुमार ने जम्मू कश्मीर में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स की प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर किया था. उन्हें भी मुख्यमंत्री ने पटना में आयोजित कार्यक्रम में बिहार का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया. वुशु खेल के जिला सचिव सह कोच मुकेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्कूल गेम्स की प्रतियोगिता 19 से 23 दिसंबर जम्मू- कश्मीर में आयोजित हुई थी.
Post a Comment