Buxar Top News: जाली कागजात बनाकर छह लाख रुपये में बेच दी चोरी की गाड़ी, नामज़द प्राथमिकी दर्ज ..
स्थानीय एक व्यक्ति के कहने पर उसने एक गाड़ी खरीदने के लिए वाहन मालिक से 6 लाख में खरीदने की बात की थी. जिसमें 5.80 लाख नकद भुगतान कर उसने गाड़ी खरीद ली.
> एनओसी देने में किया टालमटोल इंटरनेट पर सर्च करने पर हुआ खुलासा.
> नामजद आरोपियों के विरुद्ध दर्ज करायी गयी प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र में चोरी की गाड़ी बेचकर एक व्यक्ति को 6 लाख का चूना लगा दिया गया है. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने नगर थाना में अपनी प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें जाली कागजात बनाकर उसके हाथ गाड़ी बेचने का आरोप लगाया गया है.
पूरे मामले की जानकारी देते थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि आवेदक मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत मारूति कॉलोनी निवासी तेजनारायण पाठक के अनुसार स्थानीय एक व्यक्ति के कहने पर उसने एक गाड़ी खरीदने के लिए वाहन मालिक से 6 लाख में खरीदने की बात की थी. जिसमें 5.80 लाख नकद भुगतान कर उसने गाड़ी खरीद ली. इस बीच एनओसी देने में टाल मटोल करते देख उसका माथा ठनका. इंटरनेट पर तलाश करने पर पता चला कि उक्त गाड़ी चोरी की है. जिसका नकली कागजात बनाकर उसे 6 लाख में बेच दिया गया है.
मामले में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें मेरठ निवासी मो. अजमुल्ला, मो. हैदर खां और दानापुर निवासी कौशलेंद्र कुमार का नाम शामिल है. प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
Post a Comment