Buxar Top News: हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उद्घाटन के दौरान बड़ा घमासान .. ..
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि राणा प्रताप सिंह ने मंच पर एक माननीय के साथ जिस प्रकार का दुर्व्यवहार किया है, वह कतई स्वच्छ राजनीति का प्रतीक नहीं है.
मंच पर आक्रोशित भाजपा जिलाध्यक्ष को समझाते सांसद व अन्य |
- अभिभाषण के दौरान टोका-टोकी होने के कारण हुआ हंगामा.
- कांग्रेस नेता ने लगाया आरोप, भाजपा जिलाध्यक्ष ने माननीय को कहे अपशब्द.
- भाजपा नेता ने हंगामे को बताया असामाजिक तत्वों की करतूत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिविल लाइन्स स्थित पुराना सदर अस्पताल में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भाजपा तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच घमासान हो गया. किसी तरह बीच बचाव कर सांसद तथा विधायक ने मामले को शांत कराया. हालांकि इस दौरान धक्का-मुक्की की स्थिति नियंत्रित नहीं हो सकी तथा अंत में आनन-फानन में कार्यक्रम खत्म कराते हुए दोनों नेता अपने गंतव्य को चले गए.
विधायक के द्वारा किए गए प्रयासों को दिखाते कांग्रेसी नेता(इसी के बाद हुआ बवाल) |
भाजपा नेता ने की टिप्पणी तो आक्रोशित हो गए कांग्रेसी:
दरअसल, मंच पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, तथा भाजपा जिलाध्यक्ष बैठे हुए थे. नेताओं के अभिभाषण शुरु हुए. इसी दैरान भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टी के नेताओं ने मंच से ही अपने-अपने नेताओं की उपलब्धि का परिणाम स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन बताना शुरु किया. इतने में मंच के सामने बैठे हुए एक भाजपा कार्यकर्ता ने कहा के यह कोई डिबेट नहीं चल रहा तथा मंच पर लोग अपने अपने नेताओं के बखान करना छोड़ दें. इतना सुनना था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी उबाल आ गया. उन्होंने सदर विधायक के जयकारे लगाए, इधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सांसद के जयकारे लगाने शुरु किये. देखते-देखते कुर्सियां फेंकी जाने लगी. सदर अनुमंडलाधिकारी ने तत्काल मंच से लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की. कार्यक्रम फिर से शुरु हुआ. तत्पश्चात कांग्रेस से सदर विधायक मुन्ना तिवारी का अभिभाषण शुरु हुआ उन्होंने लिखित रूप में अपने द्वारा किए गए प्रयासों को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया. यह सब देख भाजपा तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुनः अपने अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी शुरु दी.
मंचासीन भाजपा जिलाध्यक्ष ने विधायक को दे डाली धमकी तो गर्म हुआ माहौल:
विधायक के अभिभाषण के बाद भाजपा सांसद का अभिभाषण शुरु हुआ इस दौरान भी नारे लगे. इसी बीच मंचासीन भाजपा जिलाध्यक्ष सदर विधायक से उलझ गए. उन्होंने मच पर ही सदर विधायक को बक्सर अपशब्द कह दिए. माहौल गर्म होता देख सांसद किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करते हुए वहां से निकलने के प्रयास में थे तब तक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष केदार तिवारी मंच के समीप पहुँच गए इधर विधायक समर्थक भी दूसरी तरफ से मंच के समीप पहुंचने लगे लेकिन, प्रशासनिक अधिकारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जल्दी-जल्दी में सांसद को गाड़ी तक पहुंचाया. इसी घबराहट में धन्यवाद ज्ञापन भी नहीं हो सका
सांसद विधायक के बीच में घुसने का प्रयास करते जिलाध्यक्ष |
कांग्रेस ने कहा यही है भाजपा का चरित्र, तो भाजपा ने बताया गुंडागर्दी:
इस घटना के बाद नेताओं ने भी बयानबाजी शुरू कर दी है. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि राणा प्रताप सिंह ने मंच पर एक माननीय के साथ जिस प्रकार का दुर्व्यवहार किया है, वह कतई स्वच्छ राजनीति का प्रतीक नहीं है. उन्होंने विधायक को देख लेने तथा बक्सर छुड़वा देने तक की धमकी दी है. यह साबित करता है कि भाजपा पर किस प्रकार को संस्कृति हावी है. दूसरी तरफ भाजपा नेता प्रदीप दुबे ने इसे गुंडागर्दी तथा असामाजिक तत्वों द्वारा मचाया गया उत्पात बताया है. हालांकि, उन्होंने गुंडा तत्व अथवा असामाजिक तत्व किसे कहा इस बात का स्पष्ट खुलासा उन्होंने नहीं किया.
बक्सर स्थित वेलनेस सेंटर के उद्घाटन के पश्चात केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे चौसा प्रखंड के सिकरौल में बनाए जा रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के लिए प्रस्थान कर गए.
Post a Comment