Buxar Top News: एससी एसटी एक्ट का काला कानून समाज को बांटने का करेगा कार्य- क्षत्रिय महासभा.
आक्रोश मार्च केसरिया झंडे और पगड़ी से पटा हुआ था, जिसमें भारी संख्या में मोटर साईकल और चार पहिया वाहन शामिल थे. अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्य से जा रहे कई लोगों के चार पहिया और दो पहिया वाहनों को बंद में रोक टोक से बाहर रखा गया. इस कार्य की नगर वासियों ने भी काफी सराहना की
- एससी-एसटी एक्ट पर तत्काल रोक लगाई जाए और इसमे जरूरी संशोधन कर के ही इसे पुनः लागू किया जाए.
- अंतराष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा ने एससीएसटी एक्ट के खिलाफ शहर मे निकाला भव्य आक्रोश मार्च |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा नगर में आज एससी एसटी एक्ट और प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ महा आक्रोश मार्च का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में की हज़ारों की संख्या में युवाओं और संगठन से जुड़े लोगों ने भाग लिया.
आक्रोश मार्च केसरिया झंडे और पगड़ी से पटा हुआ था, जिसमें भारी संख्या में मोटर साईकल और चार पहिया वाहन शामिल थे. अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्य से जा रहे कई लोगों के चार पहिया और दो पहिया वाहनों को बंद में रोक टोक से बाहर रखा गया. इस कार्य की नगर वासियों ने भी काफी सराहना की और उनके साथ नारे लगा कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया.
मार्च अहिरौली स्थित फ़ॉर सीजन मैरिज हॉल से निकला, तथा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वीर कुअँर सिंह चौक पहुँचा जहां महान वीर योद्धा को सम्मान देते हुए माल्यार्पण किया गया और आखिर में संबंधित पदाधिकारी को ज्ञापन दे कर आक्रोश मार्च का समापन किया गया.
आंदोलन की अगुआई कर रहे बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने कहा की एससी-एसटी एक्ट, आरक्षण, और प्रमोशन मे आरक्षण के खिलाफ ये आक्रोश मार्च निकाला गया. उन्होंने कहा कि यह काला कानून समाज को बांटने का काम कर रहा है. माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटकर मौजूदा केंद्र सरकार ने कोर्ट के सम्मान को ठेस पहुंचाया है.
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि एससी-एसटी एक्ट पर तत्काल रोक लगाई जाए और इसमे जरूरी संशोधन कर के ही इसे पुनः लागू किया जाए. प्रमोशन में आरक्षण पूरी तरह से बंद किया जाय और आरक्षण जाति के आधार पर न होकर गरीबी के आधार पर हो. अगर सरकार हमारी मांगो पर ध्यान नहीं देती है तो हम आंदोलन को राष्ट्र स्तर तक ले जाएंगे.
मौके पर ठाकुर मनोज सिंह, ठाकुर राजीव सिंह गौतम, उमाशंकर राय, बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह, मिथिलेश सिंह, संतोष सिंह, रामराज सिंह, डा. सुधीर सिंह, तिरी सिंह, गोलू सिंह बबुआन, अश्विनी राय, मिथिलेश राय, प्रिंस सिंह, ,नीरज सिंह, राधामोहन सिंह, अवधेश कुमार सिंह, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, देवी कुमार सिंह, दीपक सिंह, रामयश सिंह, कामेंद्र सिंह, कृष्ण बिहारी चौबे, कृष्णा सिंह, डा. शिवनारायण सिंह, सतेंद्र सिंह, बालावीर सिंह बेलहरी, रौशन सिंह, रमेश सिंह, लव जी पांडेय, रोहित तिवारी, कमलेश सिंह, अक्षय सिंह, संजीव सिंह, मनोज सिंह, राकेश रंजन सिंह, मुरारी सिंह, भूटानी सिंह, टोटल सिंह अरक, विश्वभूषण राय कंजियां, गोविंद सिंह सरपंच साथ, बिट्टू राय, गुड्डू, प्रभाकर ठाकुर,, अमर सिंह , विमलेश कुमार सिंह, संजय सिंह, राकेश साह, सुमंत कुमार सिंह, अजीत ठाकुर, तिलक सिंह इत्यादि मौजूद थें.
Post a Comment