Header Ads

Buxar Top News: आपसी वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े लफंगे, बाइक से दौड़ा कर चलाई गोली, एक घायल ..



तभी उनकी बाइक फिसल गयी तथा रविशंकर मिश्रा गिर गया.  जबकि, प्रिंस तथा पंकज बाइक लेकर भाग निकले. मौका पाकर हिमांशु तथा उसके साथियों ने रविशंकर मिश्रा नामक युवक की बाँस-बल्ले से जमकर धुनाई की. 

- नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर के इलाके का है मामला.

- 18-19 वर्ष के हैं सभी आरोपित.

- घायल से पूछताछ के आधार पर हो रही छापेमारी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर के समीप सड़क छाप लफंगों के दो गुट मंगलवार की रात भिड़ गये. जिसमें एक गुट ने दूसरे गुट पर फायरिंग कर दी. वहीं घटना के दौरान बाइक से भाग रहे युवकों में से एक युवक गिर गया जिसे दूसरे गुट के युवकों ने बाँस-बल्ले से जमकर धो दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को सील कर छापेमारी शुरु कर दी. साथ ही जख्मी को इलाज के वीके ग्लोबल अस्पताल में  अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ उसके सर में दो टाँके लगने की बात सामने आयी है. जख्मी युवक शिवपुरी का रहने वाला रविशंकर मिश्रा बताया जाता है.

घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी के रहने वाले प्रिंस मिश्रा, रविशंकर मिश्रा तथा पंकज मिश्रा गोलंबर से सिंडिकेट की तरफ आ रहे थे, तभी ग्रामीण बैंक के सामने इन्हें शिवपुरी का रहने वाला हिमांशु उपाध्याय दिखा. हिमांशु को देखते ही तीनों में से किसी एक ने लगभग चिल्लाते हुए हिमांशु को गोली मारने की बात कही. जिसपर प्रिंस नामक युवक ने गोली चला दी. हालांकि, यह गोली लगी नहीं. वहीं इस घटना के बाद हिमांशु उपाध्याय अपनी बाइक पर दो अन्य युवकों के साथ बैठ कर भागने लगा. लेकिन बाइक सवार प्रिंस तथा उनके दोनों साथियों ने उनका पीछा किया तथा गोलंबर के समीप एक बार फिर गोली चला दी. तभी उनकी बाइक फिसल गयी तथा रविशंकर मिश्रा गिर गया.  जबकि, प्रिंस तथा पंकज बाइक लेकर भाग निकले. मौका पाकर हिमांशु तथा उसके साथियों ने रविशंकर मिश्रा नामक युवक की बाँस-बल्ले से जमकर धुनाई की. तभी किसी के द्वारा पुलिस आने की बात कहने पर वे भी भाग खड़े हुए. सभी युवक 18-19 वर्ष की उम्र के बताए जा रहे हैं. 

 गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को सील कर छापेमारी शुरु कर दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सतीश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. वहीं पुलिस जख्मी रविशंकर मिश्रा से पूछताछ कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि वर्चस्व को लेकर दो गुट भिड़े है. दहशत फैलाने के लिए गोली चलायी गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.




















No comments