Header Ads

Buxar Top News: जलीलपुर भी हुआ ओडीएफ: एक- एक कर खुले में शौच की कुप्रथा से आज़ाद हो रहे लोग ..



महात्मा गांधी की सोच थी की भारत स्वच्छ व निर्मल भारत बने. उस कड़ी में दो अक्टूबर को अपना जिला खुले में शौच मुक्त हो जायेगा.

- समारोह में पदाधिकारी व मुखिया संग ग्रामीणों ने ली

- खुले में शौच न करने की शपथ.2

अक्टूबर को शौचमुक्त होगा जिला.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  चौसा प्रखण्ड बहुत जल्द ओडीएफ घोषित किया जायेगा. इससे पहले पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने की होड़ मची हुई है. अब तक प्रखण्ड के कुल दस में से सात पंचायतों का ओडीएफ कर दिया गया है. इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को प्रखण्ड के जलीलपुर पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया. यही नहीं मुखिया जाहिदा बीबी ने शपथ लेकर पंचायत को ओडीएफ घोषित करने की मंच से घोषणा की गई कि अब इस पंचायत के कोई भी व्यक्ति खुले में शौच नहीं करेगा. वही स्वच्छता पर ग्रामीण ध्यान देंगे.

इससे पहले मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उपस्थित अतिथियों को स्वागत किया गया. इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित डा. मनोज कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छता अभियान की डा. अम्बेडकर, लोहिया व महात्मा गांधी की सोच थी की भारत स्वच्छ व निर्मल भारत बने. उस कड़ी में दो अक्टूबर को अपना जिला खुले में शौच मुक्त हो जायेगा.जिससे उन महापुरुषों की सोच का सपना साकार हो जायेगा. वही उन्होंने कहा की अभी तक जिन लोगो द्वारा शौचालय का निर्माण नहीं कराया है. जल्द से जल्द शौचालय निर्माण कार्य पूरा कराये.
वही बीडीओ अशोक कुमार ने कहा की शौचालय का जल्द से जल्द निर्माण करा लें और समय के साथ जीना सीखे. वही शौचालय का उपयोग कर समाज व गांव को स्वच्छ रखने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें. इस दौरान बताया गया की धीरे- धीरे अपना प्रखण्ड व दो अक्टूबर को जिला ओडीएफ कर दिया जायेगा. 
इस मौके मुखिया पति सेराज अंसारी, बी ए ओ गोपालजी सिंह समेत कई प्रखण्ड कर्मी  वार्ड सदस्यों के अलावे सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.




















No comments