Header Ads

Buxar Top News: स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन एवं फल वितरण कर मनाया गया माननीय प्रधानमंत्री का जन्मदिन..



युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा के वरीय नेता प्रदीप दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सदर प्रखंड के पड़री गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया

- नि:शुल्क जांच एवं दवा वितरण किया गया.


- मौजूद रहे दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मंगलवार को सदर अस्पताल, दलित बस्ती शांति नगर और मठिया मोहल्ला स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


इन तीनों स्थानों पर शिविर का आयोजन कर डॉक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया तथा आवश्यकतानुसार लोगों के बीच नि:शुल्क दवा वितरण किया गया.
साथ ही लोगों के बीच मौसमी फलों का वितरण भी किया गया. 

मौके पर मौजूद भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा के वरीय नेता प्रदीप दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सदर प्रखंड के पड़री गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया. 


जिसमें गांव के ग्रामीण व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. उन्होंने साफ सफाई के अलावा लोगों को खुले में शौच नहीं करने और अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा लेने के लिए जागरूक किया.


 उन्होंने बताया कि गरीब लोगों को शौचालय बनवाने के लिए सरकार अनुदान राशि भी दे रही है. उन्होंने ग्रामीणों को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

उन्होने आगे कहा कि स्वच्छ और निरोग रहना है तो खुले में शौच से तौबा कर लें.



 स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी दवा के साथ मौजूद थे. वहीं फल वितरण एवं स्वच्छता अभियान में भाजपा के राजेश कुमार सिन्हा, पुनीत सिंह, आशानंद सिंह, पूर्व उप प्रमुख संजय तिवारी, आईटी जिलाध्यक्ष नितिन मुकेश, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, रिटायर्ड अधिकारी बी एन राय, रविंद्र राय, संजय साह, श्रीमंत तिवारी, समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

- इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट




















No comments