Header Ads

Buxar Top News: सांसद ने किया बड़ा घोटाला, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को वेलनेस सेंटर बताकर बड़ी राशि का हुआ बंदरबांट - सदर विधायक।



सांसद अगर पुनः इस तरह के झूठ का ढिंढोरा पीटेंगे तो उनके हर कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा. उनके मंच के सामने दूसरा मंच लगाकर जनता को उनकी सच्चाई से अवगत कराया जाएगा.
परिसदन में पत्रकारों से बात करते सदर विधायक



- सदर विधायक ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जनता के समक्ष रखी सच्चाई.

- कहा, सांसद ने खुद ही खोल दी अपने झूठ की पोल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपना कार्य बताए जाने की बात को पूरी तरह से न करते हुए उन पर जमकर हमला बोला. साथ ही आगामी कार्यक्रमों के दौरान उनकी पोल खोलने की भी चुनौती दे डाली.
दो अलग-अलग बोर्ड दो बने हुए हैं दो उद्घाटनों के गवाह



वेलनेस सेंटर के नाम पर बड़ी राशि के बंदरबांट का लगाया आरोप:

विधायक ने बताया कि वेलनेस सेंटर के नाम पर एक बहुत बड़ी राशि का बंदरबांट किया गया है. उन्होंने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को खोले जाने के लिए उनके प्रयास के बाद बिहार सरकार द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन दिनांक 4 नवंबर 2017 को किया गया था. सांसद ने उसी अस्पताल को स्वास्थ्य आरोग्य केंद्र बताकर उसका उद्घाटन 15 सितंबर 2018 को पुनः किया गया. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि वेलनेस सेंटर के बनाए जाने के लिए  जो राशि सरकार द्वारा दी गई है.उसका क्या हुआ? क्या उस का बंदरबांट कर लिया गया?

विधायक ने कहा, मैंने अपना चुनावी वादा पूरा किया:

विधायक ने बताया कि विधानसभा चुनाव के चुनावी प्रचार के दौरान जनता से वादा किया था कि वह उन्हें स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र का तोहफा देंगे, जिसके लिए उन्होंने अथक प्रयास करते हुए यह केंद्र खुलवाने का कार्य किया था. बावजूद इसके अगर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री इसे अपना कार्य बताते हैं तो वही बता दे की जिस आयुष्मान भारत योजना के तहत  वेलनेस सेंटर  खोलने की बात कही जा रही है.  वह योजना योजना ही अगस्त 2018 में आई है. ऐसे में नवंबर 2017 में सांसद इसे किस आधार पर अपना कार्य बता सकते हैं.

सांसद के मंच के सामने दूसरा मंच लगाकर खोलेंगे उनकी पोल:

विधायक ने स्पष्ट रूप से कहा कि भाजपा सदैव झूठ की राजनीति करती रही है. सांसद जी उसी पार्टी के सदस्य होने के कारण झूठ के कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं. हालांकि झूठ का यह कारोबार बक्सर में नहीं चलने दिया जाएगा तथा जनता को हर योजना की सच्चाई बताई जाएगी. उन्होंने बताया कि सांसद अगर पुनः इस तरह के झूठ का ढिंढोरा पीटेंगे तो उनके हर कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा. उनके मंच के सामने दूसरा मंच लगाकर जनता को उनकी सच्चाई से अवगत कराया जाएगा.

कायर नहीं हूं जो किसी पर एफआईआर करूँ:

सदर विधायक ने स्पष्ट कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने मंच पर उनके साथ जो बदतमीजी की है. वह अक्षम्य है. लेकिन उसका जवाब उन्हें जनता देगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने नहीं जा रहे हैं विधायक ने कहा कि मैं कायर नहीं हूं जो मैं FIR करूं भाजपा जिलाध्यक्ष ने जो किया है उसका खामियाजा आगामी चुनावों में भाजपा को भुगतना पड़ेगा. जनता अपने मताधिकार के प्रयोग से भाजपा को बक्सर के बेटे के अपमान का करारा जवाब देगी.


















No comments