Buxar Top News: हाई स्कूल से शराब बरामदगी मामले में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को जेल ..बहुत
प्रारंभिक जांच में इन लोगों की संलिप्तता सामने आने के बाद इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
- प्रारंभिक जांच में संलिप्तता साबित होने पर की गई कार्रवाई.
- हाई स्कूल के कमरे से बरामद हुई थी 80 पेटी शराब.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरान सराय थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव स्थित उच्च विद्यालय में शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने रात्रि पहरी अक्षय लाल सिंह, आदेशपाल अरुण कुमार यादव, एवं सुनील कुमार सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष जयप्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इन लोगों की संलिप्तता सामने आने के बाद इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि हाई स्कूल में 80 पेटी शराब को एक कमरे में छिपाकर रखा गया था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बरामद किया.
Post a Comment