Header Ads

Buxar Top News: एक बार फिर बजने लगी स्वच्छता की सिटी, खुले में शौच करने पर होगी कारवाई ..



जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह  के नेतृत्व में  जिले के  लगभग सभी अधिकारियों  के द्वारा  स्वच्छता की मुहिम  को चलाया जा रहा है.

- जिलाधिकारी ने स्वयं संभाली है कमान.

- 2 अक्टूबर तक खुले में शौचमुक्त होगा जिला.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में एक बार फिर स्वच्छता की सीटी बजने लगी है. बक्सर स्वच्छता संग्राम के मद्धिम पड़ रहे स्वर एक बार फिर तेज हो गए हैं. जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह  के नेतृत्व में  जिले के  लगभग सभी अधिकारियों  के द्वारा  स्वच्छता की मुहिम  को चलाया जा रहा है. दरअसल, आगामी दो अक्टूबर को जिला ओडीएफ घोषित कर दिया जाएगा. इसके लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है.


सदर अनुमंडलीय शिकायत कृष्ण कुमार उपाध्याय भी भी तूफानी अभियान चलाकर खुले में शौच कुरीति से मुक्ति की मुहिम शुरू कर दी है. यहां तक की प्रशासन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है खुले में शौच करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रखण्ड के जलीलपुर पंचायत को ओडीएफ घोषित करने की कवायद जारी है. जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह स्वयं लोगों के घरों तब जाकर  उन्हें शौचालय निर्माण के लिए जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब भी जिन घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, वे अपने घरों में शीघ्र शौचालय बनवा ले. खुले में शौच करने से तौबा कर लें. ताकि, बीमारियों की जड़ पैदा न हो सके और स्वच्छता पर जोर दिया जाए. गुरुवार की शाम प्रशासन द्वारा संध्या चौपाल कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था.

डीएम ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से देते हुए कहा कि कौशल युवा कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा के लिए सभी छात्रों को चार लाख का शिक्षा ऋण काफी कम चार प्रतिशत ब्याज पर दिया जा रहा है. वहीं, सात निश्चय योजना में नल-जल योजना, नाली-गली योजना की भी सविस्तार जानकारी दी. इससे पहले जिलाधिकारी समेत अधिकारियों का दल जलीलपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक व दो पहुंचा. जहां वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति द्वारा सात निश्चय योजना के तहत अनुसूचित टोलों में निर्माण हुए गली-नली योजना की जांच की. जिसमें कई पहलुओं पर निर्देश दिया गया. मौके पर उपविकास आयुक्त अरविंद कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी के.के.पाठक, बीडीओ अशोक कुमार समेत पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.


















No comments