Header Ads

Buxar Top News: न्यू फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 9 की मौत, 50 से ज्यादा घायल ..



इस हादसे में एक बच्चा और एक महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोगो के घायल होने की सूचना है. फिलहाल लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं.

- उत्तर प्रदेश के रायबरेली के समीप हुआ हादसा.
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दो दो लाख देने की कही बात.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. करीब छह बजकर पांच मिनट पर हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से करीब 50 मीटर दूर मालदा टाउन से चलकर दिल्ली आ रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस की आठ बोगियां पटरी से उतर गई. इस हादसे में एक बच्चा और एक महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोगो के घायल होने की सूचना है. फिलहाल लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं.

पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से चलकर दिल्ली आ रही 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस सुबह करीब 6 बजे हादसे का शिकार हो गई. लखनऊ से 80 किलोमीटर दूर हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पर ट्रेन के इंजन सहित 5 बोगियां हादसे पटरी से उतर गई. 5 बोगियां में दो जनरल और तीन स्लीपर डिब्बे शामिल हैं. इस हादसे में एक बच्चा और एक महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए फौरन डीएम, एसपी, स्वास्थ्य अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल से कहा है कि सभी हरसंभव राहत और बचाव कार्य में जुट जाए. हादसे के बाद सीएम योगी ने मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है। मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये वहीं घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.

आपातकालीन फोन सेवा

अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सकों के एक दल को दुर्घटना राहत मेडिकल वैन से मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) तथा पटना में आपात हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है. BSNL-05412-254145 Railway-027-73677. Emergency helpline numbers set up at Patna Station - BSNL-0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229, Railway Phone No.- 025-8328




















No comments