Buxar Top News: ऑटो और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त टक्कर एक की मौत कई घायल ..
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए वहीं स्कॉर्पियो भी पलट गई
- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गरहथा गांव के समीर राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर हुई घटना.
- कोचस के रहने वाले हैं स्कॉर्पियो सवार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के गरहथा गाँव के समीप एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ऑटो में हुई सीधी टक्कर में तकरीबन कई लोग घायल हो गए. वहीं एक घायल महिला की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत ही गयी.
मामले में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन में तकरीबन 1:30 बजे ब्रह्मपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए वहीं स्कॉर्पियो भी पलट गई.
इस दुर्घटना में ऑटो तथा स्कॉर्पियो में सवार कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहीं गंभीर स्थिति में एक महिला को अन्यत्र रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए आरा ले जाने के क्रम में स्थानीय गायघाट निवासी आंगनबाड़ी सेविका चिंता देवी, पति लल्लू कुमार की मौत हो गई साथ ही उसका पुत्र गंभीर हालत में आरा स्थित निजी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस दुर्घटना में ऑटो चालक भोला साह तथा स्कॉर्पियो तथा ऑटो में सवार कई लोग घायल हो गए हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो कोचस की है. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जिसमें से तकरीबन 4 लोगों को बाहर रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है.
Post a Comment