Buxar Top Newsसाइबर अपराधियों ने स्वास्थ्य कर्मी के खाते से निकाल लिए हजारों रुपए ..
एक साल में तकरीबन दो दर्जन मामले साइबर क्राइम के दर्ज किए गए हैं. लेकिन सभी मामलों मद पुलिस अबतक खाली हाथ ही है.
- चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत है कर्मी.
- मामले को लेकर नगर थाने में दिया आवेदन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में साइबर अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. साइबर अपराधी आराम से लोगों के खाते से रुपयों की निकासी कर ले रहे हैं. अकेले नगर थाने में ही एक साल में तकरीबन दो दर्जन मामले साइबर क्राइम के दर्ज किए गए हैं. लेकिन सभी मामलों मद पुलिस अबतक खाली हाथ ही है.बताया जाता है कि जिले में साइबर सेल नहीं होने के कारण पीड़ित व्यक्ति का आवेदन साइबर सेल पटना में भेजा जाता है. लेकिन वहां से भी पीड़ित को न्याय मिलने की उम्मीद बेहद कम होती है. ताजा मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मी से साइबर अपराधियों ने तकरीबन साढ़े 14 हज़ार रुपये की ठगी कर ली है.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के राम बाग मुहल्ले के रहने वाले हिमांशु भूषण शुक्ला चौसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत है. उनका बचत खाता नगर के मेन रोड स्थित स्टेट बैंक की शाखा में है. मंगलवार रात को अचानक उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से 7 हजार 680 रुपये की निकासी हो गयी है. अभी वह कुछ समझ पाते कि धीरे-धीरे कर उनके खाते से साढ़े 14 हज़ार की राशि निकाल ली है. अगले दिन सुबह जब वह बैंक की शाखा में पहुंचे तो शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि उनके खाते के द्वारा यात्रा टिकट खरीदे गए हैं.
मामले को लेकर उन्होंने नगर थाने में लिखित आवेदन देकर करवाई की माँग की है.
Post a Comment