Buxar Top News: पुलिसकर्मी को मिली कानून के उल्लंघन की सज़ा, भेजा गया जेल ..
इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल साइट्स पर डाल दिया. देखते ही देखते उसका वीडियो वायरल होने लगा.
- शराब के नशे धुत्त था सिपाही, वायरल हुआ वीडियो.
- शराब पीने की हुई पुष्टि तो भेजा गया जेल.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगर में अलग-अलग जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. लेकिन पुलिसकर्मी अगर अपना कर्तव्य भूलकर कानून का उल्लंघन करने लगे तो ऐसी स्थिति बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण मानी जा सकती है. इसी प्रकार की एक घटना मंगलवार की रात को हुई जब एक सिपाही विनोद पासवान स्थानीय एमपी हाई स्कूल के समीप अपनी ड्यूटी के दौरान ही शराब के नशे में धुत होकर पहुंच गया. यही नहीं आने जाने वाले लोगों को उसने शराब के नशे में ही धमकाना शुरू किया. इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया. और सोशल साइट्स पर डाल दिया. देखते ही देखते उसका वीडियो वायरल होने लगा. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल उसे हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में उसका श्वास परीक्षण कराया गया. सांसों में अल्कोहल की मात्रा की पुष्टि होने पर उसे तत्काल गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया.
मामले की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि बिहार में शराबबंदी सबके लिए लागू है. किसी भी व्यक्ति को कानून का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा चाहे वह कोई भी हो.
Post a Comment