Buxar Top News: वर्षों से खरहाटांड़ के युवा निभा रहे हैं भक्ति की परम्परा ..
अपनी मेहनत और कलात्मकता से हर वर्ष भव्य पंडाल का निर्माण कर माता की प्रतिमा को स्थापित कर श्रद्धा भाव से माता की पूजा करते हैं.
- वर्षों से चली आ रही है अनोखी परंपरा.
- पूरे गाँव मे बना रहता है अलग उत्साह व जूनून.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: खरहाटांड़ गाँव में स्थानीय युवाओं ने अपनी कलात्मकता का परिचय देते हुए भव्य पंडाल का निर्माण किया है. बताया जाता है कि पंडाल के निर्माण के लिए कभी भी यहाँ के युवाओं ने बाहरी कारीगरों का सहारा नहीं लिया. वे स्वयं अपनी मेहनत और कलात्मकता से हर वर्ष भव्य पंडाल का निर्माण कर माता की प्रतिमा को स्थापित कर श्रद्धा भाव से माता की पूजा करते हैं.
बताया जाता कि गाँव के पूर्वजों ने कई वर्ष पूर्व उस वक्त गांव में माँ दुर्गा के मंदिर की स्थापना की थी जब गाँव में कोई मंदिर नहीं हुआ करता था. उसी परम्परा आज की युवा पीढ़ी भी भक्ति भाव से माता की प्रतिमा स्थापित कर जिंदा रखे हुए हैं.
- मुकेश ओझा।
Post a Comment