Buxar Top News: किसान को सर में मारी गोली, मौके पर मौत ..
माना जा रहा है कि मंगलवार को हुई घटना के तार कहीं ना कहीं उस हत्या से भी जुड़े हुए हैं
- सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र का है मामला.
- आपसी रंजिश में का माना जा रहा है मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना उस वक्त हुई जब वह रोहतास के दावथ से कुछ निजी काम निपटा कर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक सवार किसान अशोक सिंह(45 वर्ष) को दो मोटरसाइकिल पर सवार चार की संख्या में अपराधियों द्वारा रोककर सिर में सटा कर गोली मार दी गई. उस घटना में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक के भाई कड़े सिंह की हत्या भी गोली मारकर कर दी गयी थी. माना जा रहा है कि मंगलवार को हुई घटना के तार कहीं ना कहीं उस हत्या से भी जुड़े हुए हैं. बहरहाल, पुलिस ने मामले में तहकीकात शुरू कर दी है.
उधर मामले में नवानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश का परिणाम प्रतीत हो रही है. हालांकि, जांच पूरी होने तक अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है.
Post a Comment