Buxar Top News: पुलिस की गिरफ्त में आए वर्षों से फरार वारंटी ..
जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी. लेकिन वह बार-बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहते थे. इसी बीच सूचना मिली कि दोनों अपने घर पर ही छिपे हैं
- बारह वर्ष पूर्व दर्ज कराया गया था मामला.
- न्यायालय द्वारा जारी किया गया था वारंट.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस को चकमा देकर वर्षों से फरार चल रहे दो वारंटियों को नगर थाना क्षेत्र से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जा रहा है तुरहा टोली के रहने वाले धनु तुरहा तथा उसके पिता अशोक कुमार तुरहा वर्ष 2006 के एक मामले में आरोपी थे. उसी मामले में उन पर न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी. लेकिन वह बार-बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहते थे. इसी बीच सूचना मिली कि दोनों अपने घर पर ही छिपे हैं. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें पुलिस अभिरक्षा में केंद्रीय कारा भेज दिया गया.
Post a Comment