Buxar Top News: उत्तर प्रदेश से शराब लादकर धनसोई पहुंची पिकअप को पुलिस ने किया जप्त हजारों बोतल शराब बरामद ..
पुलिस को देख कर वाहन सड़क पर छोड़ भाग खड़ा हुआ. पुलिस का जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें 95 पेटी शराब की बरामदगी की गई.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- वाहन छोड़कर भागने में कामयाब रहा चालक.
- नंबर के आधार पर वाहन मालिक की हुई पहचान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के कैथहर कला गाँव में शनिवार की सुबह पुलिस ने शराब लदी एक पिकअप को जप्त किया. पिक अप से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है.
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान सड़क से गुजर रही थी. उसी दौरान कैथहर कला गाँव के पास पिकअप चालक पुलिस को देख कर वाहन सड़क पर छोड़ भाग खड़ा हुआ. पुलिस का जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें 95 पेटी शराब की बरामदगी की गई. शराब की कुल बोतलों की संख्या 4560 है.
दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि पुलिस ने जप्त वाहन के कागजातों के आधार पर यह पता लगाया है कि वाहन उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के किसी निवासी की है. कागजातों के आधार पर ही पुलिस उक्त व्यक्ति तक पहुंचने वाली है.
Post a Comment