Header Ads

Buxar Top News: कोचस बक्सर मुख्य मार्ग पर हुआ जल जमाव, दुर्घटना की बढ़ी आशंका ..

मुहल्ले में नाला जाम होने के कारण मोहल्ले के घरों से निकलने वाला सारा गंदा पानी सड़क पर ही जमा हो रहा है. स्थिति यह है कि वाहनों की आवाजाही से अब वहां एक गड्ढा बन चुका है
देखें वीडियो:

 - नाली निर्माण नहीं होने के कारण हो रही है परेशानी.

- ग्रामीणों ने बताया बार बार आग्रह करने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नयी बाजार मठिया मोड़ के समीप स्थित गोपालनगर चकिया मोहल्ले के सामने कोचस-बक्सर मुख्य मार्ग पर जलजमाव हो गया है जो आने जाने वाले लोगों के लिए दुर्घटना का सबब बन रहा है. दरअसल, इस मुहल्ले में नाला जाम होने के कारण मोहल्ले के घरों से निकलने वाला सारा गंदा पानी सड़क पर ही जमा हो रहा है. स्थिति यह है कि वाहनों की आवाजाही से अब वहां एक गड्ढा बन चुका है. गड्ढे में हुए जलजमाव के कारण आने जाने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का भी खतरा बना रह रहा है. स्थानीय निवासी घनश्याम पासवान तथा पृथ्वी कुमार ने बताया की पांडेय पट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत आने वाले इस मुहल्ले में सात निश्चय योजना के तहत नाली निर्माण होना था, जो कि अब तक नहीं हो पाया है. जिसके कारण लोगों के घर का पानी सड़कों पर बहता है. यही नहीं पुराना नाला भी जाम हो चुका है. इस वजह से पानी निकासी का वह मार्ग भी अवरुद्ध है. ऐसे में सड़क पर हुए जल जमाव के कारण लोगों के घर के घायल होने की प्रबल संभावना है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर कई बार वार्ड सदस्य को भी जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने नाली निर्माण से संबंधित कोई भी पहल नहीं की. ऐसे में लोगों का आक्रोश धीरे-धीरे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही उसका कोई निदान नहीं निकाला गया तो आक्रोशित लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.





















No comments