Header Ads

Buxar Top News: दियराँचल के दंगल में पहली बार दिखा महिला पहलवानों का दम ..

पहली बार दियराचल इलाके में महिला पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए.

- नियाजीपुर में आयोजित है खेल महोत्सव.
- डुमराँव विधायक ददन पहलवान तथा ब्रम्हपुर विधायक शम्भू नाथ यादव रहे उपस्थित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महावीर पूजा समिति नियाजीपुर के तत्वावधान में महावीर पूजनोत्सव में जयनाथ महर्षि उपमन्यु उच्च विश्वविद्यालय के प्रांगण में विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें पहली बार दियराँचल इलाके में महिला पहलवानों ने अपने जौहर दिखाये. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डुमराँव विधायक ददन पहलवान तथा ब्रह्मपुर विधायक शंभू नाथ यादव मौजूद रहे. 

महिला पहलवानों में अतिमा कुमारी, अमृता कुमारी, मधु कुमारी, पिकी कुमारी, छोटी कुमारी, आरती कुमारी डुमरी के साथ साथ पुरूष पहलवानों ने अखाड़े में अपना दम दिखाया. पुलिस पहलवानों में लक्षमण पहलवान, कुदन पहलवान, मुन्नाजी( दिल्ली)  जौवीर (मेरठ),नन्द किशोर (झांसी) ,सिवलोचन (सतना) ,अरविंद (चंदौली) राजु (मुगलसराय) राहुल (अर्जुनपुर ) आदि ने अपने कला का प्रदर्शन किया और साथ में उचित नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया 

पुरस्कार वितरण समारोह की शूरूआत ब्रहमपुर विधायक शंभु यादव, डुमराँव विधायक ददन यादव, सिमरी प्रखंड के प्रमुख नीरज पाठक, भिखारी यादव (उपप्रमुख), नियाजीपुर मुखिया प्रतिनिधि ददनी यादव, राजपुर मुखिया फुलचंद यादव,के साथ समिति के अध्यक्ष श्री परशुराम पाठक, प्रधान पुजारी एकराम जी पाठक,  डॉ नवीन शंकर पाठक, डब्ल्यू पाठक, राहुल पाठक, जनमेजय पाठक, ASI उमा शंकर पान्डेय, हिरालाल पाठक,रविशंकर पाठक, अभय शंकर पाठक पंचायत समिति सदस्य टूकर  यादव, शंकर यादव, जग नारायण यादव, धीरेंद्र यादव, सोनू यादव हरेंद्र यादव, उप प्रमुख भिखारी यादव आदि उपस्थित थे।

- सिमरी से सुंदरलाल





















No comments