Buxar Top News: शीघ्र ही पत्रकारों को सौंपी जाएगी प्रेस क्लब भवन की चाबी - जनसंपर्क पदाधिकारी
हालांकि, पत्रकार हर परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढालने में सक्षम रहा है. उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में त्वरित और सटीक जानकारी प्रसारित करना पाठकों की मांग है, जिसके अनुरुप आचरण करते हुए पत्रकारों को अपना दायित्व निभाना होगा
- प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी.
- डिजिटल युग में पत्रकारिता के चुनौती पर आयोजित था कार्यक्रम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंतरराष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर स्थानीय समाहरणालय सभागार में जिला सूचना सह जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार की अध्यक्षता में वर्तमान समय में डिजिटल युग मे पत्रकारिता की आचारनीति और चुनौतियां संबंधित विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. विचार गोष्ठी में वर्तमान परिपेक्ष में पत्रकारों के कर्तव्य तथा दायित्व निर्वहन के दौरान सामने आने वाली परेशानियों तथा डिजिटल युग में पत्रकारों की भूमिका के संदर्भ में अलग-अलग पत्रकारों ने अपने-अपने मत रखें. सभी ने एक स्वर में प्रेस क्लब के नवनिर्मित भवन को सुपुर्द किए जाने की बात कही जिस पर जनसंपर्क पदाधिकारी बताया कि प्रेस क्लब सौंपे जाने संबंधित नियमावली का निर्माण किया जा रहा है. जैसे ही यह नियमावली प्राप्त होती है उसके अनुरूप कार्य करते हुए पत्रकारों को उनका भवन समर्पित कर दिया जाएगा. मंच संचालन कर रहे रामेश्वर प्रसाद वर्मा बताया कि पत्रकारिता के पेशे में चुनौतियों के कमी कभी नहीं रही है. हालांकि, पत्रकार हर परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढालने में सक्षम रहा है. उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में त्वरित और सटीक जानकारी प्रसारित करना पाठकों की मांग है, जिसके अनुरुप आचरण करते हुए पत्रकारों को अपना दायित्व निभाना होगा. मौके पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार राम एकबाल ठाकुर, अशोक कुमार सिंह, केके उपाध्याय, अजय राय, प्रशांत राय, चंद्रकांत निराला, उमेश पांडेय, रवि मिश्रा, अमित सिंह, मनीष मिश्रा, आलोक कुमार, निशांत कुमार, मुस्ताक हुसैन उर्फ बंटी, पुष्पराज पांडेय, समेत जिले के तमाम पत्रकार मौजूद रहे.
Post a Comment