Header Ads

Buxar Top News: अधिकार यात्रा पहुँची बक्सर, आयोजित हुआ सामान्य वर्ग परिवार सम्मेलन ..

सामाजिक उत्‍थान के लिए आज बिहार में एक जैसी शिक्षा नीति की बेहद आवश्यकता है. साथ ही हम चाहते हैं कि प्रदेश के सभी प्रखंड स्‍तर पर आधुनिक सुविधा से लैस अस्‍पताल की स्‍थापना हो.

- अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा का मना स्थापना दिवस
- सामान्य वर्ग की एकता बनाए रखने की हुई अपील.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ई. रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्‍व में आयोजित राष्ट्रीय समान अधिकार यात्रा तीसरे चरण के क्रम में बक्सर पहुँची. इस क्रम में किला मैदान,रामलीला मंच बक्सर में राष्ट्रीय समान अधिकार सम्मेलन एवं अखिल भारतीय जन आरक्षण आंदोलन स्थापना दिवस एवं सामान्य वर्ग परिवार  सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में एक सभा आयोजित की गई थी. सभा की अध्यक्षता झूलन सिंह ने किया एवं मंच संचालन सिमरी प्रखंड प्रमुख प्रियंका पाठक ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन वाराणसी के महाराज पवन ब्रह्मचारी तथा समान अधिकार यात्रा के अध्यक्ष ई. रविंद्र सिंह नागेश्वर तिवारी तथा मुरली सिंह ने संयुक्त रुप से किया.

मौके पर स्वामी पवन ब्रह्मचारी ने कहा कि वर्तमान सरकार से जहां राम मंदिर बनाए जाने की उम्मीद थी, वहीं सरकार राम मंदिर पर नाम बोलकर एससी-एसटी एक्ट जैसे काले कानून को लागू करने के पक्ष में है. जो कि देश की 50 फीसद जनता के खिला़फ है. उन्होंने सरकार से इस कानून को तुरंत बदलने की मांग की.

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय समान अधिकार यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक ई. रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि देश में समान शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य की व्‍यवस्‍था की मांग इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्‍य है, जिसको लेकर हम जनजागृति पैदा करने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं. सामाजिक उत्‍थान के लिए आज बिहार में एक जैसी शिक्षा नीति की बेहद आवश्यकता है. साथ ही हम चाहते हैं कि प्रदेश के सभी प्रखंड स्‍तर पर आधुनिक सुविधा से लैस अस्‍पताल की स्‍थापना हो.


इस मौके पर जिला अध्यक्ष मिकू सिंह राणा, उपाध्यक्ष धनंजय पांडेय, आशीष रंजन ठाकुर, रवि सिन्हा, रविन्द्र पाण्डेय, सच्चिदानंद तिवारी, धनंजय पांडेय, सुनील प्रताप सिंह, रुद्र अभिषेक सिंह, सूरज उपाध्याय,  सिंटू सिंह राठौर, वीर सिंह, सुनीता देवी, योगेन्द्र प्रताप शाही, सौरभ पाठक ,प्रियंका पाठक के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.
























No comments