पैक्स अध्यक्ष ने कहा, मैंने नहीं किया घोटाला ..
इसके बाद जब वह दुबारा उक्त राइस मिलर के पास गए तो उन्होंने चावल देने से इंकार कर दिया
- कहा, राइस मिलर है घोटाले का मुख्य सूत्रधार.
- मामले को लेकर की गई है प्राथमिकी नहीं हो रही कोई कार्रवाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वित्तीय वर्ष 2017-18 में धान अधिप्राप्ति के दौरान 26 लाख के गबन का आरोप झेल रहे रसेन पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शुक्ला ने जिला अतिथि गृह में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उन पर लगे गबन के आरोप बेबुनियाद है. इस मामले में वह नहीं बल्कि राइस मिलर दोषी है.
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने 2790 क्विंटल धान औद्योगिक थाना क्षेत्र बक्सर में स्थित मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज नामक राइस मिलर को दिए थे. इसके एवज में 810 क्विंटल चावल एसएससी को दिया गया. इसके बाद जब वह दुबारा उक्त राइस मिलर के पास गए तो उन्होंने चावल देने से इंकार कर दिया. तत्पश्चात मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इस बात की लिखित सूचना एसएससी बक्सर जिला अधिकारी और सहकारिता विभाग को भी सौंपी गई. बावजूद इसके उन लोगों द्वारा कोई कारवाई अभी तक नहीं की गई है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सरकार को अब तक 7 लाख रुपये चुका भी दिए हैं.
Post a Comment