वीडियो: डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग हर्षवर्धन कप का हुआ उद्घाटन ..
तत्पश्चात अनुमंडलाधिकारी ने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलते हुए समाज को बेहतर संदेश देने की अपील की
- अनुमंडल पदाधिकारी, आरक्षी उपाधीक्षक तथा नगर परिषद के चेयरमैन ने किया उद्घाटन.
- उद्घाटन मैच में आमने सामने दिखे एसडीएम तथा डीएसपी.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से हर्षवर्धन कप (डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग) का आयोजन किया गया. उद्घाटन अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, आरक्षी उपाधीक्षक सतीश कुमार तथा नगर परिषद के चेयरमैन श्रीमती माया देवी ने संयुक्त रूप से किया. तत्पश्चात लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उद्घाटन के दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी तथा आरक्षी उपाधीक्षक ने क्रिकेट के मैदान पर अपना दम दिखाया. तत्पश्चात अनुमंडलाधिकारी ने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलते हुए समाज को बेहतर संदेश देने की अपील की.
मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सीएम सिंह, एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, सचिव दुर्गा प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय राय, प्रोफेसर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, नियामतुल्लाह फरीदी, अरविंद चौबे, मनोज लाल, सेठ छन्नूलाल, फसी आलम, शिवजी यादव, फरह अंसारी, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, मनोज अग्रवाल, टुनटुन मिश्रा, अजय उर्फ डैडी, शिवजी यादव, गणेश यादव, सीएम सिंह, कपीन्द्र किशोर, पिंटू सिंह, हैदर अली, अजय कुमार श्रीवास्तव, दीपक सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट के मैच बक्सर स्थित किला मैदान तथा डुमराँव स्थित राज हाई स्कूल के मैदान में खेले जाएंगे. इसमें 19 टीमें शामिल हो रही है. आयोजन जनवरी तक चलेगा. जिसमें विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रविवार को हुए खेल में जिगजैग टीम ने इलेवन स्टार को 105 रनों से मात दी. पहले खेलते हुए जिगजाग टीम ने 205 रन बनाए थे. इसके जवाब में इलेवन स्टार की टीम 100 रन पर ही ऑल आउट हो गई.
Post a Comment