बक्सर के लाल ने किया कमाल, अंतरराष्ट्रीय मंच पर हुए सम्मानित
बक्सर टॉप न्यूज़ ,बक्सर: देव ऋषि मुनियों की धरती से पैदा हुए रामराज की सोच और कार्य मदर टेरेसा से कम नहीं है। अनवरत बीमार और पीड़ित मानवता की सेवा को लेकर25 नवम्बर को नई दिल्ली ईन्टरनेशनल लाॅ सभागार, मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता अवॉर्ड से नवाजा गया है। समारोह मे विभिन्न राज्यो से आये हुए प्रतिभाओ में बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के सेवई टोला स्थित क्रेशन ज्योति सेवा संस्थान अनाथालय के सचिव रामराज सिंह को प्रथम स्थान पर चयनित किया गया था। जिन्हें नेपाल सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री। , लोकेंद्र बहादुर चन्द्र, पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री टॉप बहादुर रायमा जी , भूटान के एडवाइजर प्रमोद शर्मा , और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट श्री ए, पी, सिंह जी ने संयुक्त रूप से तिलक लगाकर अभिनंदन पत्र, समृति चिन्ह ,फुल मालाओं के साथ साफा ,शॉल, गोल्ड मेडल से नवाजा । समाज सेवा के बदौलत मिली अंतरराष्ट्रीय मंच पर मेडल को देख सभागार तालियों की गूंज से गड़गड़ा उठा । अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने कम समय के संबोधन में बक्सर के लाल रामराज सिंह ने कहा कि भारत का ननिहाल है नेपाल वहां से रोटी और बेटी का संबंध है भारत का । इसलिए दोनों देशों के बीच समन्वय स्थापित करना ही हम लोग को अखंडता में एकता का परिणाम है। शायद यही कारण है कि नेपाल यानी विदेश जाने में भारत वासियों को पासपोर्ट और वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। इसलिए दोनों देशों के बीच एक सेतु का काम करता है हमारा प्यार मोहब्बत और सनेह, आगे उन्होंने कहा कि अनाथ बेसहारा बीमार और लाचार लोगों को सहारा बन कर सच्ची मानवता का कद्र करें औरों के प्रति संवेदनशील बने यही मेरा संक्षिप्त हिर्दय का उद्गार है.
उल्लेखनीय है कि बक्सर सहित बिहार के नाम रौशन करने वाले समाजसेवी राम राज सिंह को पूर्व में भी कई राष्ट्रीय मंचों से सम्मानित हो चुके हैं। पिछले वर्ष समाज सेवा के बदौलत बिहार के राजधानी पटना में भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री रत्नों से नवाजे गए थे। जिसमें बिहार सरकार के दर्जनों मंत्री के साथ यूपी और मुंबई के फिल्मी स्टारो ने भाग लिया था। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बिहार के नाम रौशन करने वाले समाजसेवी राम राज सिंह को दिल्ली से लौटने के बाद रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय हिंदुत्व एकता दल के जिला उपाध्यक्ष ऋषि उर्फ नन्क राय, डुमराव विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रविशंकर उर्फ गुड्डू राय ,अरख पंचायत के मुखिया, विजय सिंह ,धनंजय शर्मा, बबुआ राय ,अजय तिवारी सहित दर्जनों समाजसेवी फुल मालाओं से स्वागत किया। एक प्रश्न के जवाब में रामराज सिंह ने बताया कि समाज में अंधविश्वास को हटाकर लोगों में संवेदना पैदा करें लोग एक दूसरे के प्रति संवेदनशील बने और दुख सुख में शामिल हो क्योंकि भगवान जन्म दिए हैं दिन काटने के लिए नहीं बल्कि कुछ महान कार्य करने के लिए .
Post a Comment