छात्रों की समस्याओं के लिए एकजुट हुए एआईएसएफ के कार्यकर्ता ..
छात्र नेत्री मधु कुमारी के कहा कि एआईएसएफ एक ऐसा छात्र संगठन है जहाँ छात्राओं को भी समान अधिकार दिया जाता है
- छात्रों की समस्याओं को लेकर संघर्ष जारी रखने की कही बात.
- कहा, छात्रों के हित की बात करता है एआईएसएफ.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एआईएसएफ जिला परिषद की बैठक स्थानीय शांति नगर में आयोजित किया गया. जिसमें महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर संघर्ष को और तेज करने की बात कही गई. बैठक की अध्यक्षता एआईएसएफ के जिला सचिव बब्लू राज एव संचालन मधु कुमारी ने किया. बैठक में उपस्थित तमाम साथियों ने अपनी अपनी रखी. छात्र नेत्री मधु कुमारी के कहा कि एआईएसएफ एक ऐसा छात्र संगठन है जहाँ छात्राओं को भी समान अधिकार दिया जाता है. इसके बाद एआईएसएफ के उपाध्यक्ष साथी पृथ्वीराज ने कहा एआईएसएफ संघर्षकारी छात्र संगठन है. छात्र नेता साथी विमल कुमार ने कहा कि हमे गर्व है की एआईएसएफ जैसे छात्र संगठन के सदस्य है, जो भारत का पहला छात्र संगठन है.
इसी क्रम में बैठक के अंतिम वक्ता के रूप जिला सचिव बब्लू राज ने कहा कि एआईएसएफ छात्र संघ छात्र हितों की बात करता है और महाविद्यालय में छात्रों को हो रही परेशानियों को लेकर निरन्तर सँघर्ष करता है. एआईएसएफ समान स्कूल शिक्षा प्रणाली की बात करता है.
इस बैठक में उपस्थित एआईएसएफ के जिला सह सचिव कन्हैया चौहान, सुमन कुमार, प्रिंस इदरीसी, संजय कुमार, रेहान इदरीसी, गणेश कुमार, निक्कू साह, शिवम कुमार, सरिता कुमारी, विकास ठाकुर, इरशाद अली, गुफरान अली, अहसान अली, पूजा कुमारी, प्रिया पाण्डेय, राधेश्याम सिंह, कृष्णा कुमार इसके अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे.
Post a Comment