भूख से पीड़ित असहायों को रोजगार दे सरकार- गिट्टू तिवारी
उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा गिट्टू ने बताया कि मुहिम को सकारात्मक सोच के साथ बेहतर तरीके से चलाने के लिए कई लोगों का आर्थिक एवं शारीरिक सहयोग मिलता रहा है.
- अंत्योदय हमारा लक्ष्य अभियान के तहत 31 वे रविवार हुई मानव सेवा.
- शामिल हुए कई युवा किया पूर्ण सहयोग.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: लगातार 31 सप्ताह से हर रविवार चलाए जा रहा "अंत्योदय हमारा लक्ष्य अभियान" के दौरान पंचकोसी परिक्रमा के अंतिम पड़ाव बक्सर में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच लिट्टी एवं चोखा गया. इस बाबत जानकारी देते हुए युवा नेता गिट्टू तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य उन असहायों के चेहरों पर आने वाले खुशी एवं उनकी आंखों में व्याप्त चमक देखना था जिनको एक समय के बाद दूसरे समय के भोजन के लिए भी सोचना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा गिट्टू ने बताया कि मुहिम को सकारात्मक सोच के साथ बेहतर तरीके से चलाने के लिए कई लोगों का आर्थिक एवं शारीरिक सहयोग मिलता रहा है. इसके लिए उन लोगों का बहुत आभार. साथ उन्होंने सरकार से भी ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराने की मांग की ताकि वे अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी सके.
मौके पर संदीप ठाकुर, अमृत गुप्ता, रोशन पांडेय, विवेक सिंह सतीश श्रीवास्तव वैभव सिंहा नीतीश पासवान दीपक पांडेय, राहुल पासवान, चिंटू सिंह, अंकित राय, देवेंद्र कुमार, अंकित उपाध्याय, रंजन सिंह अतुल गुप्ता ऋषभ केसरी विशाल केसरी समीर सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment