अब एटीएम से निकलेगा दूध
लकी मिल्क के डायरेक्टर तेज नारायण पाठक ने बताया कि पूरे बक्सर में लकी में अपने मिल्क एटीएम से बक्सर के लोगों को शुद्ध और ताजा दूध उपलब्ध कराएगी, जो अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ता तो होगा ही, गुणवत्ता भी बेहतर रहेगी
- बक्सर में तीन स्थानों पर खुला मिल्क एटीएम.
- ग्राहकों को मिलेगा मिल्क एटीएम कार्ड.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर वासियों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें शुद्ध और ताज़ा दूध एटीएम से प्राप्त होगा. नगर में तीन केंद्रों पर मंगलवार को मिल्क एटीएम का शुभारंभ किया गया. तीनों एटीएम बाजार समिति रोड स्थित आरा मशीन के सामने, वीर कुंवर सिंह चौक के पास और गोलंबर स्थित बालाजी स्वीट्स पर लगाए गए.
एटीएम का शुभारंभ तीनों स्थान पर बारी-बारी से किया गया. जिसमें लकी मिल्क के डायरेक्टर तेज नारायण पाठक सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष दुबे, नगर परिषद के वार्ड संख्या 9 के वार्ड पार्षद शशि गुप्ता उर्फ डब्बू, युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष ओम जी मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया.
उक्त अवसर पर लकी मिल्क के डायरेक्टर तेज नारायण पाठक ने बताया कि पूरे बक्सर में लकी में अपने मिल्क एटीएम से बक्सर के लोगों को शुद्ध और ताजा दूध उपलब्ध कराएगी, जो अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ता तो होगा ही, गुणवत्ता भी बेहतर रहेगी. जल्द ही कंपनी बक्सर में अन्य कई जगहों पर मिल्क एटीएम लगाएगी. साथ ही चलंत एटीएम यानी एटीएम बैंक के माध्यम से लोगों के दरवाजे पर डायरेक्ट दूध पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. जिससे लोगों को आसानी से शुद्ध और ताजा दूध घर पर उपलब्ध हो जाया करेगा. कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए मिल्क एटीएम कार्ड प्रदान करेगी. जिसे ग्राहक रिचार्ज करवा कर अपने कोटे का दूध ले सकेंगे. इसके अलावा ग्राहक नकदी देकर भी दूध ले सकेंगे. कंपनी अपने ग्राहकों को एडवांस बुकिंग कराने की सुविधा भी दे रही है. जिससे लोग किसी भी शुभ अवसर पर ज्यादा से ज्यादा मात्रा में दूध ले सकेंगे. दूध के अलावे ग्राहक कंपनी से पनीर खोवा भी ले सकते हैं.
Post a Comment