Header Ads

विद्यालय परिवार मिलन समारोह में कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का जताया गया आभार

उन्होंने कहा कि जीवन के विभिन्न परिस्थितियों के बीच विद्यालय में अपनी नियमित सेवाएं प्रदान करने के लिए शिक्षकों का नमन है. उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों के प्रति हम सभी के मन में स्नेह का भाव होना चाहिए

- फाउंडेशन स्कूल में मनाया गया परिवार मिलन समारोह.

- केक काटकर मना प्रभु यीशु का जन्मोत्सव.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: क्रिसमस के मौके पर स्थानीय फाउंडेशन स्कूल में एक पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यालय के सभी सदस्य एवं उनके परिवार जन शामिल हुए. 

मौके पर विद्यालय के निदेशक पी. के. मिश्रा ने बताया कि प्रभु यीशु ने विश्व बंधुत्व, आपसी प्रेम, भाईचारा, करुणा, दयालुता, सहृदय, क्षमाशीलता का जो संदेश दिया उसे हम अपने जीवन में जरूर अपनाएं. ईसा मसीह का जन्मदिन पूरे विश्व में बड़ा दिन के रूप में मनाया जाता है. इस त्यौहार को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में 24 दिसंबर 18 को प्राइमरी वर्गों के बच्चों के बीच सांता क्लॉस के वेशभूषा में शिक्षिकाओं द्वारा सरप्राइस गिफ्ट का वितरण किया गया था.

मौके पर विद्यालय में आकर्षक तरीके से क्रिसमस ट्री की सजावट की गई थी. विद्यालय के सभी सदस्यों ने अपने परिवार जनों के साथ इस मनोरंजक संगीत में समारोह का खूब लुत्फ उठाया। एक तरफ जहां बड़ों ने एक से बढ़कर एक गाने गाए तो दूसरी तरफ बच्चों ने भी जमकर डांस तथा झूलों का आनंद लिया.
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के संगीत शिक्षक राजेंद्र पांडेय एवं बबलू चौबे, मशहूर तबला वादक और उनके साथी कलाकार गुलाम अली, ओमकेश्वर चौबे, बिगन कुमार, पंकज सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक मनोज चौबे, संजीव सिंह, राजीव कुमार पाठक, मिथिलेश कुमार, प्रकाश मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य से विकास ओझा द्वारा सभी सदस्य एवं उनके परिवार वालों के प्रति आभार प्रकट किया गया. उन्होंने कहा कि जीवन के विभिन्न परिस्थितियों के बीच विद्यालय में अपनी नियमित सेवाएं प्रदान करने के लिए शिक्षकों का नमन है. उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों के प्रति हम सभी के मन में स्नेह का भाव होना चाहिए.
























No comments