तय से अधिक कीमत पर खाद बेचने वाले दुकानदार के विरुद्ध होगी कार्रवाई ..
बताया कि उक्त दुकानदार के विरुद्ध कारवाई किए जाने की अनुशंसा की गई है. उन्होंने कहा कि यह अभियान नियमित रूप से चलाया जाता रहेगा.
- डुमराँव तथा तथा बक्सर में एक साथ की गई छापेमारी.
- चौसा में तय कीमत से अधिक पर खाद बेचने की हुई पुष्टि.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बक्सर व डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारियों ने उर्वरकों की दुकानों पर छापेमारी की गयी. अचानक हुई इस कारवाई से दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया. जिसमें चौसा में एक दुकानदार द्वारा 266 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से मिलने वाली यूरिया को 350 रुपये में बेचने का मामला सामने आया. वहीं डुमराँव में उर्वरक की कीमत अनुमंडल पदाधिकारी संतुष्ट दिखे.
इस बाबत जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि उक्त दुकानदार के विरुद्ध कारवाई किए जाने की अनुशंसा की गई है. उन्होंने कहा कि यह अभियान नियमित रूप से चलाया जाता रहेगा तथा किसानों को दी जाने वाले खाद की कालाबाजारी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Post a Comment