वीडियो: डुमराँव गोलीकांड मामले में सामने आया सीसीटीवी फुटेज ..
फिर दो अपराधी उतर कर एजेंसी पर पहुंचकर तथा अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. उधर बाइक सवार अपराधी ने बाइक को घुमाकर भागने के लिए तैयार रखा था. बताया जा रहा है कि अपराधी फिर उसी बाइक पर बैठ कर भाग निकले.
देखें वीडियो:
- बाइक सवार थे तीन अपराधियों ने उतरकर चलाई गोलियां.
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में लगी है पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव गोलीकांड में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. इसी बीच सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पहले तीन की संख्या में बाइक पर सवार होकर अपराधी मौके पर पहुंचे. फिर दो अपराधी उतर कर एजेंसी पर पहुंचकर तथा अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. उधर बाइक सवार अपराधी ने बाइक को घुमाकर भागने के लिए तैयार रखा था. बताया जा रहा है कि अपराधी फिर उसी बाइक पर बैठ कर भाग निकले.
बता दें कि नया भोजपुर स्थित हीरो एजेंसी के समीप ताबड़तोड़ गोलीबारी कर एजेंसी के प्रोपराइटर मनोज कुमार गुप्ता के पुत्र आशीष कुमार(20 वर्ष) को घायल कर दिया. घायल युवक को आनन-फानन में डुमराँव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसको सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उक्त युवक का इलाज किया किया गया. गोली युवक के दाहिने हाथ में लगी है.
घटना के संदर्भ में घायल युवक ने बताया कि वह अपने दुकान के समीप बैठा हुआ था, तभी पैदल ही पहुंचे दो अपराधियों ने वहां पहुंचकर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. युवक ने बताया कि तकरीबन 20 राउंड फायरिंग की गई. घटना से भयभीत होकर भागने के क्रम में एक गोली उसके हाथ में जा लगी, जिससे कि वह घायल हो गया. घटनाक्रम का वीडियो देखने के बाद एक बात तो स्पष्ट है कि अपराधियों का मकसद दहशत फैलाना था. लेकिन यह दहशत रंगदारी के लिए थी या फिर कोई और बात है इस बात का जवाब पुलिसिया अनुसंधान में छिपा हुआ है, जो कि आगे आने वाले समय में निकल कर सामने आएगा.















Post a Comment