Header Ads

मंगलवार को पलियां पंचायत में किसान चौपाल का होगा आयोजन ..



- शामिल होंगे विधायक महापंचायत में जुटने का किसानों से करेंगे अनुरोध.

बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर किसान महापंचायत को लेकर कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं ने कमर कस ली है सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. जनसंपर्क अभियान के दौरान पलियां पंचायत के गोसाईपुर गांव में किसान चौपाल मे शामिल होंगे.

इस बाबत जानकारी देते हुए पलियां पंचायत के पूर्व मुख्य प्रत्याशी मिथलेश कुमार चौबे उर्फ रिंकू चौबे ने संबंधित क्षेत्र के किसानों को इस चौपाल में शामिल होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि चौपाल में शामिल होकर किसान विरोधी .केंद्र सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए महापंचायत में आने का संकल्प दोहराया जाए. उन्होंने कहा कि आगामी 8 जनवरी को दिन में 1:00 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.













No comments