Header Ads

Buxar Top News: दुस्साहस: हथियार के बल पर आरपीएफ के जवान से 80 हजार की लूट !

आरपीएफ जवान के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

-ब्रह्मपुर के स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकालकर जा रहे थे कामेश्वर.
-घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते भागे अपराधी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को बेख़ौफ़ अपराधियों ने हथियार के बल पर आरपीएफ के जवान से 80 हजार रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है. वहीं आरपीएफ जवान के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार बगेन थाना के भदसारी गांव के रहने वाले कामेश्वर यादव महाराष्ट्र के भूसावल में आरपीएफ में पोस्टिंग है. वह सोमवार की दोपहर अपनी पुत्री के साथ बाइक पर बैठकर ब्रह्मपुर एसबीआई बैंक से पैसे निकालने गये थे. पैसा निकालने के बाद वह अपनी पुत्री को होमियोपैथी का दवा लेने के लिए ब्रह्मपुर चौरास्ता जा रहे. इसी दौरान बैंक से ही रेकी कर रहे बाइक सवार अपराधियो ने चौरास्ता के डोढा गांव के समीप एक बाइक पर सवार दो लोगों द्वारा ओवर टेक कर बाइक रोक दिया. इसके बाद हथियार के बल पर 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. दोपहर में हुई इस घटना से सभी लोग सन्न है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि  मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चिन्हित जगहों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं पीड़ित के बयान पर दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करायी गयी है. विदित हो कि एक सप्ताह पहले भी ब्रह्मपुर में दो बार लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. पुनः इस तरह की घटना कहीं न कहीं अपराधियों के बढ़ते हौसले प्रदर्शित कर रहे हैं.















No comments