Buxar Top News: हादसा: ट्रेन की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत !
भृगुनाथ राय की 60 वर्षीय पत्नी कांति देवी रेलवे फाटक बंद होने के बाद रेल लाइन पार कर रही थी. तभी मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
- रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद भी रेल लाइन पार कर रही थी महिला.
- मालगाड़ी की चपेट में आकर हुआ दर्दनाक हादसा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार की शाम को हुए एक दर्दनाक हादसे में बक्सर रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेलवे क्रासिंग के समीप मालगाड़ी की चपेट में आकर एक 60 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पांडेय पट्टी गांव में अपना मकान बनाकर रह रहे तथा ग्राम- कमल पोखर, थाना- इटाढी के स्थाई निवासी भृगुनाथ राय की 60 वर्षीय पत्नी कांति देवी रेलवे फाटक बंद होने के बाद रेल लाइन पार कर रही थी. तभी मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी थाना पुलिस पहुंच चुकी है.
Post a Comment