गुलाम मानसिकता को स्वस्थ करने के लिए निरंतर साधना की आवश्यकता - बिमल कुमार सिंह
कहा कि एक सप्ताह की कठिन साधना से निखर कर कार्यकर्ता अपने कर्मक्षेत्र में संघकार्य को आगे बढ़ाएंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1925 ईस्वी से एकमेव कार्य करता आ रहा है
- संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग हुआ सम्पन्न
- कार्यकर्ता निर्माण को आयोजित प्राथमिक शिक्षा वर्ग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा कार्यकर्ता निर्माण हेतु आयोजित, बक्सर जिला का प्राथमिक शिक्षा वर्ग सोमवार को सम्पन्न हुआ. संघ कार्यकर्ताओं का यह प्राथमिक प्रशिक्षण विगत 24 मार्च से कोरान सराय के कपिलदेव बालिका उच्च विद्यालय में चल रहा था.
समापन सत्र के अवसर आयोजित दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए जिला कार्यवाह बिमल कुमार सिंह ने कहा कि एक सप्ताह की कठिन साधना से निखर कर कार्यकर्ता अपने कर्मक्षेत्र में संघकार्य को आगे बढ़ाएंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1925 ईस्वी से एकमेव कार्य करता आ रहा है. शाखा के माध्यम से व्यक्ति निर्माण और एक -एक व्यक्ति के चरित्र का निर्माण कर सबल, समृद्ध, राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा. एक हजार वर्ष की गुलामी झेलने के बाद हमारी गुलाम मानसिकता को स्वस्थ करने के लिए निरंतर साधना की आवश्यकता है. श्री सिंह ने कहा कि अपने देश की अनेक प्रकार की समस्याओं का समाधान व्यक्ति के चरित्र का निर्माण ही है. यह रास्ता लंबा अवश्य है परंतु इस मार्ग का कोई विकल्प नही है. भारत माता की जय जयकार करने के लिए हजारों युवाओं को अपने जीवन का क्षण -क्षण देश हित मे कुर्बान करना पड़ेगा. गौरतलब है कि संघ के द्वारा जिला स्तर पर प्रत्येक वर्ष यह वर्ग आयोजित होता है. वर्ग में वृत निवेदन और धन्यवाद ज्ञापन वर्ग कार्यवाह वीरेंद्र राय ने किया. आयोजन टोली में प्रान्त के किसान कार्य प्रमुख जयशंकर पांडेय, जिला संघचालक राम वकील राय, हृदयानंद पांडेय, पुष्पेंन्द्र पांडेय, दीपनारायण राय, शक्ति पासवान, सुमित गुप्ता, अविनाश, राहुल, गौरव, अभिषेक, राघवेन्द्र तिवारी, जगनारायण तिवारी, अनूप पाठक, अश्विनी, सुमित शर्मा, श्रीमन नारायण तिवारी, नीलमणि चौधरी, आशुतोष ओझा, विकल्प, दधीचि अमृतांशु, प्रणव समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
Post a Comment