Header Ads

वीडियो: पुलिस ने घर में घुसकर मारा, मामले की मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों से शिकायत ..

देर शाम एनडीए प्रत्याशी गांव पहुंचकर घायलों से मिले बर्बर पुलिस कार्रवाई की उन्होंने निंदा की. इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को दी. 

- मतदान के दौरान हुए हंगामे के बाद हुई पुलिसिया कार्रवाई
- एनडीए प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट ने कहा प्रभाव में काम कर रही थी पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एनडीए प्रत्याशी के इलेक्शन एजेंट ने ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के ढकाइच गांव में पुलिस प्रशासन अधिकारियों द्वारा एक तरफा बर्बर पुलिस करवाई की शिकायत मुख्यमंत्री,  मुख्य सचिव  डीजीपी,  मुख्य चुनाव आयुक्त  चुनाव पर्यवेक्षक, डीएम, एसपी से की है. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया  है कि बूथ संख्या 133 और 134 पर राजद समर्थित लोगों द्वारा मतदाताओं को पत्थर मारकर भगाए जाने की घटना के बाद पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने घरों में घुसकर लोगों से मारपीट करना शुरू कर दिया था. महिलाओं तक को नहीं छोड़ा गया. बेरहमी से पिटाई की गई. जबकि घटना के लिए राजद के लोग जिम्मेदार थे.

देर शाम एनडीए प्रत्याशी गांव पहुंचकर घायलों से मिले बर्बर पुलिस कार्रवाई की उन्होंने निंदा की. इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को दी. एनडीए के प्रत्याशी के इलेक्शन एजेंट ने अपनी शिकायत में कहा है कि ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कृष्णाब्रह्म थाना प्रभारी राजद उम्मीदवार के प्रभाव में काम कर रहे थे उनका पूरा कार्य राजद के एजेंट के रूप में लग रहा था. नैनीजोर के बूथ संख्या 187 पर भी अवर निरीक्षक का कार्य एवं व्यवहार राजद के एजेंट के रूप में रहा. 

उन्होंने कहा कि इनकी भूमिकाओं की जांच कराकर इसमें संलिप्त सभी अधिकारियों पर कठोरतम से कठोर  कार्रवाई होनी चाहिए और निर्दोष लोगों को न्याय मिलना चाहिए. दिनारा विधानसभा में भी इस तरह की बातें सामने आयी हैं.

देखें वीडियो:











No comments