Header Ads

अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की आतिशी पारी: हेरोइन तथा शराब की बड़ी खेप के साथ दो स्मगलर गिरफ्तार, लग्जरी कार भी बरामद ..

तकरीबन  5 लाख रुपये कीमत के हेरोइन की खेप के साथ एक  हेरोइन तस्कर को  गिरफ्तार किया गया है. वहीं, वीर कुंवर सिंह सेतु पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने शराब से लदी एक स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त किया है. साथ ही साथ पुलिस ने एक नवयुवक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. 
नगर थाना में पकड़े गए शराब की बोतले गिनते पुलिसकर्मी

- नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान मिली सफलता
- पकड़े गए कारोबारी से पुलिस कर रही पूछताछ, पूरे नेटवर्क को खंगालने की कोशिश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक तरफ जहां  कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव से तकरीबन  5 लाख रुपये कीमत के हेरोइन की खेप के साथ एक  हेरोइन तस्कर को  गिरफ्तार किया गया है. वहीं, वीर कुंवर सिंह सेतु पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने शराब से लदी एक स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त किया है. साथ ही साथ पुलिस ने एक नवयुवक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी से पूछताछ कर पुलिस उसके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है. 

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक डुमराँव डीएसपी के के सिंह को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव निवासी एक हीरोइन तस्कर को तकरीबन 40 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर पुलिस अभी गोपनीयता बरत रही है. बताया जा रहा है कि, डीएसपी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी देंगे. उधर, नगर थाना की पुलिस वीर कुंवर सिंह सेतु पर वाहन जांच अभियान चला रहे थे. नियमित रूप से चलाए जाने वाले इस अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश से बक्सर की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी बीच एक सफेद स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी. कार को देखने के बाद पुलिस ने रुकने का इशारा किया, जिसके बाद चालक ने कार लेकर भागने की कोशिश की. लेकिन, उसे दबोच लिया गया. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए तत्काल वाहन की जांच शुरू की. जांच के क्रम में पुलिस ने वाहन से अट्ठारह सौ पचास पीस (180 एम एल/प्रति) अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की. इस बाबत जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, पकड़े गए युवक का नाम राधेश्याम माली है तथा वह नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा का निवासी है. 

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अवैध शराब कारोबारी से पूछताछ कर उसके पूरे नेटवर्क को खंगालने की कोशिश की जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि, होली को लेकर पुलिस पूरी सक्रियता के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगातार शराब कारोबारियों तथा अन्य अपराधकर्मियों के विरुद्ध अभियान चला रही है.












No comments