महिला से रिश्तेदारी जोड़ कर उड़ा लिए एक लाख रुपये ..
इसकी विस्तृत जानकारी देते यूपी के गहमर निवासी पीड़िता गिरिजा देवी ने बताया कि घटना 25 मई की है. वह बंगलोर से ट्रेन द्वारा अपने बेटा और बेटी के साथ बक्सर आई थी
- बंगलुरु से उत्तर प्रदेश के गहमर जाने वाली थी महिला.
- बक्सर में ठग ने बनाया ठगी का शिकार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: यूपी की एक महिला को झांसा देकर बादमाश ने उसके पास मौजूद एक लाख रुपये उड़ा लिए हैं. इसकी शिकायत करने नगर थाना पहुंची पीड़िता ने बताया कि वो बंगलोर से ट्रेन द्वारा बक्सर आई थी. और यहां से उसे अपने गांव यूपी के गहमर जाना था. इस बीच बहला फुसलाकर एक बादमाश ने उसके सारे पैसे उड़ा लिए.
इसकी विस्तृत जानकारी देते यूपी के गहमर निवासी पीड़िता गिरिजा देवी ने बताया कि घटना 25 मई की है. वह बंगलोर से ट्रेन द्वारा अपने बेटा और बेटी के साथ बक्सर आई थी. यहां उसने अपनी जमीन बेची थी जिसका एक लाख रुपया लेकर उसे गांव जाना था और अगले ही दिन एक जमीन की रजिस्ट्री के बाद भुगतान करना था. ट्रेन में सफर के दौरान ही बातों-बातों में सहयात्री को भी इस बात की जानकारी हो गई थी और पीड़िता के साथ घनिष्ठता बढ़ाते हुए बहन का रिश्ता भी जोड़ लिया था. बक्सर उतरने के साथ ही उसने बच्चों को गांव भिजवा दिया. महिला को रास्ते में छीन झपट का दलील देते उसके साथ हो लिया. इस बीच पैसा मिलने में शाम हो जाने के बाद स्टेशन के पास ही एक होटल में कमरा ले लिया. बैग को कमरे में ही बंद कर महिला को जूस पीने के बहाने होटल से बाहर लेकर आ गया। पीड़िता अभी जूस पी रही थी कि दो मिनट में आने की बोलकर आरोपित वहां से खिसक लिया. आने में काफी देर होने के बाद पीड़िता अकेले ही होटल के कमरे में पहुंची. जहां उसने देखा कि उसका बैग खुला है तथा उसमें रखे सारे पैसे गायब हैं. घटना के बाद रोती-बिलखती महिला ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. मंगलवार को नगर थाना पहुंचकर पीड़िता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने होटल जाकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जहां आरोपित की पहचान कर ली गई है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक पीड़िता द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया था. जिससे पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर पाती.
Post a Comment