सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी ..
कैंट एरिया में आने के दौरान पड़ोस में सब्जी की दुकान चलाने वाले तथा स्थानीय टोडा कल्याणपुर निवासी राहुल नामक व्यक्ति से जान पहचान हुई थी. राहुल ने बताया था कि सेना के अफसरों से उसकी जान पहचान है वह अजीत की आर्मी में स्पोर्ट्स कोटे में वह स्वीमिंग में नौकरी लगवा सकता है
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इटाढ़ी का रहने वाला है युवक
- उत्तराखंड के रुड़की में हुई ठगी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इटाढ़ी के रहने वाले युवक से सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने के आरोपी ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया.
रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि बिहार के बक्सर जिले के गांव इटाढ़ी थाना के इटाढ़ी के निवासी अजीत कुमार चौहान ने 24 मई को थाने में आवेदन देकर बताया था कि वह अप्रैल 2018 में अपनी बहन के कैंट रुड़की स्थित आवास पर आया था. कैंट एरिया में आने के दौरान पड़ोस में सब्जी की दुकान चलाने वाले तथा स्थानीय टोडा कल्याणपुर निवासी राहुल नामक व्यक्ति से जान पहचान हुई थी. राहुल ने बताया था कि सेना के अफसरों से उसकी जान पहचान है वह अजीत की आर्मी में स्पोर्ट्स कोटे में वह स्वीमिंग में नौकरी लगवा सकता है. नौकरी लगवाने के एवज में दस लाख रुपये खर्चा होगा. अजीत ने बताया था उसने गांव जाकर जमीन बेचकर और कर्ज लेकर रुपये का इंतजाम किया. जुलाई 2018 में गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक से राहुल के खाते में पांच लाख बीस हजार रुपये जमा कराए. बाकी एक लाख का चेक और एक लाख सत्तासी हजार राहुल को रुड़की आकर नगद दिए थे. मई 2018 को राहुल ने बस अड्डे स्थित होटल में अपने तीन साथियों से मुलाकात कराई थी. अजीत का आरोप है कि तीनों ने खुद को सेना में अफसर बताया था. होटल में मुलाकात के दौरान आरोपियों ने शैक्षिक दस्तावेज सत्यापन के बाद 20 जून 2018 को आरोपियों ने रेलवे रोड स्थित होटल में तीस अन्य युवकों के साथ मेडिकल के बाद मोहनपुरा स्थित होटल में लिखित परीक्षा कराई थी. नवम्बर 2018 में दस्तावेज सत्यापन के लिए बीईजी परिसर के अंदर लेकर गए थे. करीब आधे घंटे बाद आरोपियों ने वापस आकर बताया कि दस्तावेज जमा करा दिए गए हैं और 4 मार्च 2019 को ज्वाइनिंग करनी होगी. वह 4 मार्च को ज्वाइनिंग के लिए रुड़की पहुंचा तो आरोपियों ने बताया था कि दस्तावेज पूरे नहीं होने पर नौकरी नहीं मिल पाएगी. राहुल से रकम और शैक्षिक दस्तावेज वापस करने की बात की तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी की गई. पीड़ित अजीत के आवेदन के आधार पर राहुल और उनके साथियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी. आरोपी राहुल और अनिल को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि अजीत के भोलेपन का फायदा उठाकर नौकरी के नाम पर ठगी करने की योजना बनाई थी.
Post a Comment