शराब तस्करों पर अब यूपी पुलिस का कहर, दो वाहनों में बड़ी खेप के साथ चार गिरफ्तार ..
इस बीच दो वाहनों को शक होने पर रुकने का इशारा किया तो चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने का प्रयास किया. इस बीच मैजिक व टाटा सूमों को पकड़ लिया गया
- भदोही के समीप उत्तर प्रदेश पुलिस ने की कारवाई.
- एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा था सघन अभियान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रदेश में शराब बंदी के बाद जहां बिहार में शराब का बेचना एवं सेवन करना पूर्ण प्रतिबंधित है. वहीं, तस्करों की चांदी हो गई है. तस्कर लगातार उत्तर प्रदेश से शराब लाकर सीमावर्ती बक्सर तथा आसपास के इलाकों में बेच रहे हैं. हालांकि, अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी विरुद्ध अभियान चलाना शुरू कर दिया है. अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने को चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल कर ली है. चौरी पुलिस व क्राइम ब्रांच ने हत्थे चढ़े तस्करों के पास से पचास पेटी बांबे स्पेशल व्हिस्की व देशी शराब बरामद कर लिया है.
इस बाबत पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसपी के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री रोकने को विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर चौरी बाजार में सघन जांच अभियान चलाया गया. इस बीच दो वाहनों को शक होने पर रुकने का इशारा किया तो चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने का प्रयास किया. इस बीच मैजिक व टाटा सूमों को पकड़ लिया गया. तलाशी में पचास पेटी बांबे स्पेशल व्हिस्की व देशी शराब बरामद कर लिया गया. पुलिस जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के नदांव निवासी शराब तस्कर विशाल केसरी, राकेश सिंह तथा मुन्नू उर्फ राजीव, पड़री निवासी पिंटू उर्फ भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
Post a Comment