नेक पहल: भयंकर गर्मी में मोबाइल प्याऊ चला रहे युवा ..
मानवता के हित में प्रतिदिन राहगीरों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल पिला कर अपने सेवाधर्म का पालन करना शुरु किया है. जिसके लिए बाइक पर शीतल जल तथा मिष्ठान लेकर वह ऐसे इलाकों में जाते हैं जहां दूर-दूर तक पानी की कोई व्यवस्था नहीं होती.- बाइक पर प्याऊ बना कर बुझा रहे हैं लोगों की प्यास
- सिमरी प्रखंड के विभिन्न इलाकों में चलाया जा रहा अभियान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को सिमरी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मार्गो पर युवाओं ने मोबाइल प्याऊ लगा कर राहगीरों को शुद्ध एवं शीतल जल पिला कर अपनी नई सोच के साथ समाजसेवा का बेहतर उदाहरण पेश किया. तेज लू के साथ निरन्तर बढ़ रही गर्मी एवं पेयजल की संकट को देखते हुए युवा समाजसेवी सोनू द्विवेदी के नेतृत्व में कई युवाओं ने बाइक पर रखकर राहगीरों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर की. इस दौरान गर्मी से बेहाल रिक्शाचालकों, ऑटो चालकों, ठेलेवालों सहित कई अन्य यात्रियों के बीच शुद्ध पेयजल का वितरण हुआ.
इस अभियान के बारे में सोनू ने कि उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर तपती धूप एवं गर्मी में मानवता के हित में प्रतिदिन राहगीरों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल पिला कर अपने सेवाधर्म का पालन करना शुरु किया है. जिसके लिए बाइक पर शीतल जल तथा मिष्ठान लेकर वह ऐसे इलाकों में जाते हैं जहां दूर-दूर तक पानी की कोई व्यवस्था नहीं होती. उन्होंने बताया कि अभियान पूरी गर्मी यूँ ही चलाया जाता रहेगा. इस संकल्प को पूरा करने के लिए उनके अभियान के सभी सदस्य ने संकल्पित है. अभियान को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है, जिसमें उनके साथ चंदन राय, गोलू राय ,अंकुर राय, आशीष कुमार ,माधव चौधरी, कुंदन शाह, पप्पू गुप्ता, पवन राय समेत अन्य युवाओं का सहयोग मिल रहा है.
Post a Comment