नगर में मनचलों का आतंक, सरेराह युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर माँ को भी पीटा ..
आवेदन के अनुसार पीड़िता जूस पीने के लिए सड़क पर गई थी. तभी मुहल्ले के दो युवकों अरविद कुमार और लक्षमण कुमार ने पीछे से छींटाकशी करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे
- नगर थाना क्षेत्र के रहने वाली है युवती
- मामले को लेकर पुलिस के समक्ष लगाई गुहार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में मनचलों का आतंक किस कदर बढ़ गया है इसका अंदाजा आए दिन स्कूल कोचिंग के आसपास मनचलों के जमावड़े तथा उनकी गतिविधियों को देख कर सहज ही लगाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि मनचलों ना तो लोक लाज की चिंता होती है और ना ही पुलिस का भय होता है. ऐसे ही एक मामले में नगर थानाक्षेत्र के एक मुहल्ले की एक युवती ने दो युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए अपने आवेदन में उसने बताया है कि छेड़खानी का विरोध जब उसकी मां ने किया तो उसकी मां के साथ भी इन मनचलों ने मारपीट की. इस संबंध में मुहल्ले के दो युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में लगी है.
इस संबंध में दिए गए आवेदन के अनुसार पीड़िता जूस पीने के लिए सड़क पर गई थी. तभी मुहल्ले के दो युवकों अरविद कुमार और लक्षमण कुमार ने पीछे से छींटाकशी करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे. पीड़िता ने जब इसकी शिकायत अपनी मां से की तो मां युवकों के घर जाकर उन्हें भला बुरा कहने लगी. इसके थोड़ी ही देर बाद आरोपित दोनों युवक अपने साथ दस बारह अन्य युवकों को लेकर घर पर आ गए और गाली गलौज करते हुए मां के साथ मारपीट की. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Post a Comment